गजब का हंगामा! पाप धोने महाकुंभ में जाने के लिए ऐसी ललक की तोड़ दिए AC कोच के शीशे, Video Viral
प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ट्रेनों में उमड़ रही है. ट्रेन पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी थी, जिसकी वजह से मधुबनी स्टेशन पर चढ़ने में असमर्थ लोगों ने गुस्से में हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का आरोप था कि भीतर बैठे लोगों ने जबरदस्ती दरवाजे बंद कर लिए थे, जिससे बाहर खड़े लोगों को ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिला. भीड़ बेकाबू हो गई और ट्रेन की वातानुकूलित (AC) कोच की खिड़कियों को लाठियों से तोड़ दिया.

Bihar Viral Video: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़ और हंगामे का दृश्य देखा जा सकता है. यह घटना सोमवार शाम की है, जब जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर यात्रियों ने जमकर बवाल किया.
क्या हुआ था मधुबनी रेलवे स्टेशन पर?
प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ट्रेनों में उमड़ रही है. ट्रेन पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी थी, जिसकी वजह से मधुबनी स्टेशन पर चढ़ने में असमर्थ लोगों ने गुस्से में हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का आरोप था कि भीतर बैठे लोगों ने जबरदस्ती दरवाजे बंद कर लिए थे, जिससे बाहर खड़े लोगों को ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिला.
भीड़ बेकाबू हो गई और ट्रेन की वातानुकूलित (AC) कोच की खिड़कियों को लाठियों से तोड़ दिया. पथराव भी किया गया, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए और कई यात्री घबराकर अंदर छिप गए. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें लोगों को ट्रेन के शीशे तोड़ते और अंदर बैठे यात्रियों को परेशान करते देखा जा सकता है.
रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ के कारण असामान्य रूप से बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं, जिससे स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. रेलवे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन यात्रियों को संयम बनाए रखने की अपील की गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद RPF की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. इसके बाद कहा जा रहा है कि 125661 के मधुबनी से रवाना होने के बाद भी हंगामा जारी रहा. मधुबनी और दरभंगा के बीच यात्रा के दौरान ट्रेन को उपद्रवी लोगों ने निशाना बनाया और कोच एम1 से लेकर बी5 और ए1 तक की खिड़कियां तोड़ दीं.