100 Km/h की रफ्तार, ड्राइवर को आई नींद, कार पेड़ से टकराई... बिहार के जमुई में दर्दनाक रोड एक्सिडेंट में 3 की मौत
Bihar Road Accident: जमुई में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही कार ड्राइवर को नींद आने के कारण पेड़ से जा टकराई. पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

Bihar Road Accident: बिहार के जमुई में शनिवार सुबह एक भीषण रोड एक्सिडेंट में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी बारात से वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में थी.
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार पर सवार सभी लोग जमुई के अलीगंज प्रखंड के बेटवा गांव में एक शादी समारोह में गए थे. वहां जब सभी लौट रहे थे, तो कार ड्राइव कर रहे शख्स को नींद आ गई, जिसके बाद कार पेड़ से जाकर टकरा गई. हादसे में 1 गंभीर रुप से घायल हो गया.
हादसे में मरने वालों की पहचान राजू गुप्ता के बेटे बाबा गुप्ता, रिशु सिंहा और कल्याणपुर निवासी विक्रम यादव के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और मातम का माहौल है.
घायल रोहित की हालत गंभीर
घायल युवक की पहचान रोहित कुमार (25) के रूप में हुई है, जो अमरथ गांव निवासी हैं और जितन यादव के पुत्र हैं. हादसे के बाद रोहित को गंभीर हालत में इलाज के लिए जमुई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.