खैनी पर लड़ाई फिर युवक की पिटाई, बिहार में 18 साल के शख्स की मौत
विकास चौहान ने लोगों से हंसी-मजाक में खैनी मांगी. इस बात पर विवाद बढ़ गया और दो ग्रामीणों ने विकास के साथ मारपीट शुरू कर दी. खैनी मांगने पर दो ग्रामीणों ने विकास चौहान की पिटाई करना शुरू कर दिया. विकास के बड़े भाई जितेंद्र को जैसे ही झगड़े के बारे में पता चला तो वह वहां पहुंचा. लोग भाई को दोषी मानकर पीट रहे थे.

Bihar News: बिहार में खैनी की वजह से खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. खैनी न देने की वजह से एक युवक की हत्या कर दी गई. दरअसल रोहतास जिले के तिलौथी थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव में कुछ लोग हंसी-मजाक कर रहे थे, तभी ये मजाक विवाद में बदल गया.
गांव में 18 साल के विकास चौहान ने लोगों से हंसी-मजाक में खैनी मांगी. इस बात पर विवाद बढ़ गया और दो ग्रामीणों ने विकास के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों ने की मारपीट
खैनी मांगने पर दो ग्रामीणों ने विकास चौहान की पिटाई करना शुरू कर दिया. विकास के बड़े भाई जितेंद्र को जैसे ही झगड़े के बारे में पता चला तो वह वहां पहुंचा. लोग भाई को दोषी मानकर पीट रहे थे. इसके बाद घर लाने के दौरान रास्ते में विकास इसकी हालात गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र चौहान और इंदर चौहान को गिरफ्तार किया है.
घटना के बारे क्या बोले गांव वाले?
इस विवाद पर घटना स्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने जानकारी दी है. लोगों ने कहा कि विकास मृतक विकास की पिटाई उसके बड़े भाई जितेंद्र ने भी की थी, इसके बाद पुलिस उसके भाई जतेंद्र को भी हिरासत में लिया. नाराज लोगों ने तिलौथी से रोहतास जाने वाली सड़क पर जाम कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने प्रथम जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है.
गला काटकर सब्जी वाले की हत्या
बिहार के शेखपुरा जिले में सब्जी वाले की गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक के सिर और गले पर हमले के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव बरामद कर उसे जांच के लिए भेज दिया है. उसकी पहचान नाटू साव के रूप में की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. परिजन को किसी पर शक नहीं है.
परिजन का नहीं उठाया फोन
इस घटना गुरुवार की बताई जा रही है. नाटू सुबह सब्जी लेने के लिए निकले थे और रात 9 बजे तक घर वापस नहीं आए. परिवार वालों ने उन्हें कई बार फोन किया लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था. परिजन ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर अलगी सुबह यानी आज नाटू के शव मिलने की जानकारी मिली.