Begin typing your search...

डिब्रूगढ़ का दरिंदा बेटा! पहले मां के साथ किया दुष्कर्म, फिर..; हिल गया पुलिस का दिमाग

एक शर्मशार करने वाली घटना असम के डिब्रुगढ़ से आई हैं जहां एक बेटे ने अपनी 45 साल की मां की गला दबाकर हत्या कर दी. यह चौंकाने वाली घटना बानीपुर में सब-रोड नंबर 11 पर हुई. इतना ही नहीं इससे भी शर्मनाक बात सामने आई जिसमें उस बेटे ने अपनी मां के साथ हत्या के पहले बलात्कार भी किया था.

डिब्रूगढ़ का दरिंदा बेटा! पहले मां के साथ किया दुष्कर्म, फिर..; हिल गया पुलिस का दिमाग
X
Symbolic Image, Pic Credit- Social Media
प्रिया पांडे
Curated By: प्रिया पांडे

Published on: 5 Oct 2024 8:27 PM

रिश्तों की पवित्रता और सम्मान बनाए रखना आज के समय में किसी भी समाज के लिए महत्वपूर्ण चुनौती है. हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मशार कर दिया. घटना असम के डिब्रूगढ़ की है. जहां एक बेटे ने अपनी 45 साल की मां की गला दबाकर हत्या कर दी. यह चौंकाने वाली घटना बानीपुर में सब-रोड नंबर 11 पर हुई.

इतना ही नहीं इससे भी शर्मनाक बात सामने आई जिसमें उस बेटे ने अपनी मां के साथ हत्या के पहले बलात्कार भी किया.

बेटे ने किया रिश्तों को शर्मशार

मां की गला दबा कर हत्या करने से पहले उसने अपनी मां के साथ बलात्कार किया और मरने के बाद शव के साथ भी उसने बलात्कार किया. आरोपी बेटे का नाम शंकरज्योती गोगोई है.

पुलिस की जांच

गभरुपाथर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने हत्यारे को हिरासत में लेकर आगे की जांच में सामने आया है कि बेटा पहले भी अपनी मां के साथ अत्याचार करते आ रहा था. पुलिस ने बताया कि बेटे ने पहले अपनी मां के साथ रेप किया उसके बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने ये भी बताया कि मरने के बाद मां की डेड बॉडी के साथ भी रेप किया था.

पड़ोसी महिला ने बताया

मीडिया से बात करते हुए उसके पड़ोस की एक महिला ने कहा, "उसके अपराध को सही नहीं ठहराया जा सकता है और इसलिए मौत ही एकमात्र सजा है जिसका वह हकदार है. जिस तरह से उसने अपनी मां को मारा, उसने हम सभी को चौंका दिया है. उसने उस महिला को मार डाला जिसने उसे जन्म दिया. मौत ही एकमात्र सजा है जिसका वह हकदार है और इससे कम कुछ नहीं."

अधिकारी इस घिनौने अपराध के पीछे की पूरी जानकारी को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं, जबकि इस घटना से पड़ोसी सदमे में हैं. आज कल आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की खबरें आती रहती है पर असम के डिब्रूगढ़ ने पूरे असम को नहीं देश को भी शर्मशार कर दिया है.

अगला लेख