Begin typing your search...

धर दबोचे गए 5 बांग्लादेशी घुसपैठिए, असम में BSF और पुलिस की बड़ी सफलता

Assam Police-BSF caught 5 Bangladeshi Nationals: बांग्लादेश में अशांति के दौरान घुसपैठिए काफी एक्टिव हो गए हैं. वह लगातार भारत में आने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उनकी इस कोशिश को भारत के सुरक्षाकर्मी लगातार विफल कर रहे हैं. हाल में ही 5 घुसपैठिए मनकाचर जिले में पकड़े गए हैं.

धर दबोचे गए 5 बांग्लादेशी घुसपैठिए, असम में BSF और पुलिस की बड़ी सफलता
X
Assam Police-BSF caught 5 Bangladeshi Nationals
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 17 Sept 2024 5:11 PM

Assam Police-BSF caught 5 Bangladeshi Nationals: असम में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी सफलता हाल लगी है. राज्य के दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इस महीने अब तक असम के विभिन्न हिस्सों से 26 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके अवैध रूप से असम में घुसे थे. सुरक्षा बलों ने उन्हें उनके देश वापस भेज दिया था.

सीएम हिमंत ने लिखा, असम पुलिस और बीएसएफ के एक संयुक्त अभियान में मनकाचर में एक ऑटो को रोका गया, जिसमें 5 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए सवार थे. इनके नाम आकाश अली, सफीकुल मंडल, सबीना अख्तर, पिंकी अख्तर और सांता है.'

ऑटो चालक से पूछताछ में हुआ खुलासा

उन्होंने आगे बताया, 'ऑटो चालक अखिरुल इस्लाम से पूछताछ करने पर पकड़े गए घुसपैठियों ने खुलासा किया कि वे बांग्लादेश के शेरपुर से सीमा पार कर आए थे और मनकाचर निवासी पप्पन नामक एक भारतीय घुसपैठ में शामिल था. इन्हें वापस भेजने के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं और हम इस गठजोड़ का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं.'

भारत- बांग्लादेश सीमा पर बढ़ी चौकसी

पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति के बाद बीएसएफ ने भारत- बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है. असम पुलिस भी सीमा पर हाई अलर्ट पर है. इससे पहले 23 अगस्त को, सतर्क बीएसएफ मेघालय के जवानों ने मेघालय के पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. इस अभियान में चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया - जिनमें से तीन महिलाएं भी शामिल थीं.

India
अगला लेख