Begin typing your search...

काजीरंगा के जंगल में गैंडे के सामने गिरी मां-बेटी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जीप सफारी के दौरान एक मां और बेटी गाड़ी से गिर गईं और उनके सामने दो गैंडे आ गए. दोनों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

काजीरंगा के जंगल में गैंडे के सामने गिरी मां-बेटी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Jan 2025 2:44 PM IST

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जीप सफारी के दौरान एक मां और बेटी गाड़ी से गिर गईं और उनके सामने दो गैंडे आ गए. दोनों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क के अंदर एक गैंडा जीप के पीछे चलते हुए नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में पर्यटकों से भरी तीन जीपें दाईं ओर मुड़ने की कोशिश कर रही हैं. जैसे ही पहली जीप तेज गति से आगे बढ़ती है, एक छोटी लड़की और उसकी मां अचानक जमीन पर गिर जाती हैं. दोनों मदद के लिए चिल्लाती हैं, और यह स्थिति बेहद डरावनी हो जाती है.

देखें वीडियो

इस रोमांचक और भयावह घटना को एक अन्य पर्यटक ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो के वायरल होने के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पर्यटकों को सफारी के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है.

वीडियो में आगे यह भी देखा जा सकता है कि एक और गैंडा गुस्से में पर्यटकों की जीप की ओर बढ़ता है. गुस्से में पैर पटकते गैंडे को देखकर तीसरी जीप तुरंत पीछे हट जाती है. यह घटना असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बागोरी रेंज में हुई.

दोनों महिलाएं गैंडों से बाल-बाल बच गईं और आखिरकार जीप में वापस चढ़ने में सफल रहीं. इस भयावह और रोमांचक घटना को एक अन्य पर्यटक ने कैमरे में कैद किया. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई हैं.

अगला लेख