Begin typing your search...

असमः नदी में मिली 61 वर्षीय महिला की लाश, मणिपुर हिंसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

मणिपुर से लापता हुईं छह महिलाओं में से 6 लोगों के शव मिलने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद से ही मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा बढ़ने लगी है. सड़कों पर एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वाहनों को आग के हवाले कर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं राज्य में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. इस बीच असम के बॉर्डर पर एक नदी के पास से महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया.

असमः नदी में मिली 61 वर्षीय महिला की लाश, मणिपुर हिंसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 17 Nov 2024 1:05 PM

मणिपुर की राजधानी इंफाल में शनिवार को कुकी अल्पसंख्यक बलों द्वारा हमला किया गया था. इस हमले में महिलाओं और बच्चों की हत्या की निंदा के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान एक कार को आग के हवाले किया गया. इस बीच जानकारी सामने आई कि रविवार को असम के लखीपुर से 61 वर्षीय महिला का शव सुबह बरामद हुआ.

दरअसल 11 नवंबर को मणिपुर के जिरीबाम से हथियार से लैस उग्रवादियों ने कथित तौर पर अपहरण को अंजाम दिया था. इस अपहरण में छह लोगों का अपहरण किया गया था. उन्हीं में से एक यह महिला थी. इस पर पुलिस अदिकारी का कहना है कि पहचान की प्रक्रिया जारी है. वहीं इससे पहले भी 14 नवंबर को तीन शव बरामद हो चुके हैं, बताया गया कि अभी भी दो साल के बच्चे सहित दो अन्य लोग लापता है.

असम बॉर्डर पर मिले शव

वहीं शनिवार को मणिपुर की इंफाल घाटी से जानकारी सामने आई. जिसमें यह दावा किया गया कि 11 नवंबर को लापता हुए छह लोगों के शव बरामद हुए हैं. यह वहीं लोग थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह लापता लोगों के शव के मिलने की जानकारी असम राज्य की सीमा पर एक नदी के पास से बरामद होने की जानकारी सामने आई थी. हालांकि इसके बाद एक बार फिर से हिंसा फैल गई.

लोगों के शव मिलने की जानकारी के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बताया गया कि प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर खड़े वाहनों को आग के हवाले झोंक दिया. यहां तक की राजधानी इंफाल में कई विधायकों के आवास पर भी हमले होने की जानकारी सामने आई.

सरकार ने लिया एक्शन

माहौल की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने तुरंत इस पर एक्शन लिया और प्रभावित जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया. बताया गया कि आसपास की पहाड़ियाँ जहाँ आदिवासी कुकी-ज़ोस बहुमत में हैं. उन इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. साथ ही इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और बिष्णुपुर के तीन घाटी जिलों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 नंवबर से हुई हिंसा में अब तक 17 लोग मारे जा चुके हैं. बताया गया कि मृतकों में सिर्फ एक को छोड़कर अन्य सभी मौतें जिरीबाम में हुई हैं.

अगला लेख