Begin typing your search...

असम क्रिकेट में बड़ा भूचाल! ACA ने चार खिलाड़ियों को किया सस्पेंड, क्या 'मैच फिक्सिंग' की हुई थी कोशिश?

असम क्रिकेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ असम (ACA) ने भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में चार खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है, जब भारतीय घरेलू क्रिकेट में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर सख्ती लगातार बढ़ रही है. ACA के इस फैसले ने न सिर्फ राज्य क्रिकेट, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

असम क्रिकेट में बड़ा भूचाल! ACA ने चार खिलाड़ियों को किया सस्पेंड, क्या मैच फिक्सिंग की हुई थी कोशिश?
X
( Image Source:  META AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Dec 2025 4:06 PM IST

असम क्रिकेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राज्य क्रिकेट संघ ने 'मैच फिक्सिंग' के आरोपों में चार पूर्व खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की. जिन नामों ने कभी असम का प्रतिनिधित्व किया था, वही अब खेल की साख पर सवाल खड़े करने के आरोपों में घिर गए हैं. मामला इतना गंभीर बताया जा रहा है कि न सिर्फ उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया, बल्कि आपराधिक जांच भी शुरू कर दी गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह पूरा विवाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 से जुड़ा है, जहां कथित तौर पर मौजूदा खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उकसाने की कोशिश की गई. जैसे ही आरोप सामने आए, क्रिकेट प्रशासन हरकत में आ गया और खेल की निष्पक्षता बचाने के लिए सख्त कदम उठाए गए.

खिलाड़ियों पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने चार खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इन खिलाड़ियों के नाम अमित सिन्हा, इशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी हैं। ये सभी खिलाड़ी पहले अलग-अलग स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं. आरोप है कि नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच लखनऊ में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इन खिलाड़ियों ने असम की राज्य टीम के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों से कॉन्टैक्ट किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की, जिसके चलते ACA ने यह कदम उठाया.

शिकायत के बाद शुरू हुई जांच

आरोप सामने आते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एंटी-करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट ने मामले की जांच शुरू कर दी. ACA के सचिव संतन दास ने बताया कि शुरुआती जांच में कई गंभीर गड़बड़ियों के संकेत मिले हैं. ये गड़बड़ियां सीधे तौर पर क्रिकेट की निष्पक्षता और भरोसे को नुकसान पहुंचाने वाली मानी जा रही हैं.

एफआईआर और सस्पेंशन

ACA ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आगे भी कार्रवाई की हैय गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच में चारों खिलाड़ियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सस्पेंशन के दौरान ये खिलाड़ी किसी भी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट, जिला संघ की प्रतियोगिता या किसी भी संबद्ध क्लब की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसके अलावा, उन्हें कोच, अंपायर, मैच रेफरी या क्रिकेट से जुड़ी किसी भी तरह की भूमिका निभाने की भी पूरी तरह मनाही रहेगी.

जांच पूरी होने तक कार्रवाई जारी

क्रिकेट संघ ने साफ कर दिया है कि यह निलंबन तब तक जारी रहेगा, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती या एसोसिएशन की ओर से कोई अंतिम फैसला नहीं ले लिया जाता. सभी जिला क्रिकेट संघों को भी आदेश दिया गया है कि वे इस निर्देश का सख्ती से पालन कराएं और अपने-अपने क्लबों व क्रिकेट अकादमियों को इसकी जानकारी दें.

खेल की साख बचाने का दावा

अपने बयान में असम क्रिकेट एसोसिएशन ने दोहराया है कि वह क्रिकेट की गरिमा, पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों से कोई समझौता नहीं करेगा. संघ का कहना है कि खेल को साफ और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त रुख अपनाया जाता रहेगा.

असम न्‍यूज
अगला लेख