घर में नहीं थी पत्नी, पिता ने बेरहमी से 7 साल के बेटे की ले ली जान, फिर खुद लगा ली फांसी
असम से एक मामला सामने आया है, जहां पर पिता ने अपने बच्चे को मार दिया और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस घटना के बाद से दुखद माहौल हो गया है.

असम से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है, जहां पर एक पिता ने अपने ही बेटे का गला घोट दिया और उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृगांका सैकिया नाम के एक व्यक्ति ने अपने 7 साल के बेटे को मार दिया. इस बड़े अपराध को करने के बाद वह अपनी स्कूटर से भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाप ने अपने ही बेटे को जान से मार दिया. जब सैकिया ने देखा की उसकी पत्नी घर पर नहीं है तो उसने मौके का फायदा उठाया और बेटे को कंबल से दम घोटकर मार डाला. घटना गुरुवार शाम 7 बजे हुई. यह घटना गोहपुर उपखंड के सोलेंगी गुरी गांव की बताई जा रही है. बेटे की हत्या करने के बाद उसका शव भी लटका हुआ मिला.
बेटे को मारने के बाद खुद कर ली आत्महत्या
सैकिया अपने बेटे को मारने के बाद घर से अपना स्कूटर लेकर भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी. शुक्रवार की सुबह सैकिया का शव भी मिला. सैकिया का शव पास के गांव बोरीगांव में नंदा बिस्वास के घर की छत से लटका हुआ मिला. पुलिस को आत्महत्या का शक है, हालांकि हत्या के पीछे के असली कारण का अभी पती नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद से दुखद माहौल हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सोनितपुर जिले का मामला
हाल में असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली से एक खबर सामने आई थी, जहां पर एक छात्रा डांस करते वक्त मंच पर बेहोश होकर गिर गई. वहां पर मौजूद सभी लोग इस बात का अंदाजा लगा पाते की छात्र को क्या हुआ उससे पहले छात्र ने दम तोड़ दिया. इस दुखद घटना के बाद सभी को सदमा लग गया.
छात्रा के घर वालों का कहना है कि इससे पहले उसे कोई भी बीमारी नहीं थी. घर वालों के लिए भी यह समना बेहद मुश्किल था कि आखिर उसे क्या हुआ. छात्रा का नाम सृजना देवी खतिवड़ा है और उसकी उम्र 18 साल की थी. छात्रा की असम के ढेकियाजुली के गोरुडूबा में बुधवार की शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जान चली गई.