दिल्ली ब्लास्ट पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 5 लोग गिरफ्तार, CM सरमा बोले- नफरत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
दिल्ली में 10 नवंबर को हुए धमाके के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में असम पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी जो सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर नफरत या आतंक का समर्थन फैलाते हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि साजिश के पीछे जो भी हैं, उन्हें सजा मिलेगी. घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.
Himanta Biswa Sarma on Delhi blast: दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में 10 नवंबर को हुए धमाके के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में असम पुलिस ने राज्य के विभिन्न इलाकों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मत्तिउर रहमान, हसन अली मोंडल, अब्दुल लतीफ, वाजहुल कमाल और नूर अमीन अहमद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, ये सभी अलग-अलग जिलों से पकड़े गए हैं.
मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “दिल्ली में हाल में हुए ब्लास्ट के सिलसिले में असम पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री साझा की थी. असम पुलिस सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर नफरत फैलाने या आतंक की महिमा गान करने वालों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी.”
इससे एक दिन पहले मंगलवार को सरमा ने कहा था कि जब दिल्ली धमाके की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, तब 'एक खास समुदाय के कुछ लोग' उस पर हंसी-मजाक और 'हा हा' इमोजी डालकर टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने कहा, “ऐसे लोग आतंकवाद समर्थक हैं, और पुलिस उन्हें किसी भी हाल में पकड़ने के लिए काम कर रही है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने घायल लोगों से की मुलाकात
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा, “षड्यंत्र के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.” मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इस साजिश के पीछे जो भी हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी.”
भूटान से लौटे पीएम मोदी
भूटान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी बुधवार दोपहर दिल्ली पहुंचे और सीधे अस्पताल का रुख किया. उन्होंने डॉक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों से मरीजों की स्थिति और इलाज के बारे में जानकारी ली. थिम्फू में मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के पीछे की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
घटना के बाद से दिल्ली और असम पुलिस दोनों ही सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो इस तरह के मामलों में भड़काऊ या असंवेदनशील पोस्ट कर रहे हैं.





