CM सरमा और जयराम रमेश के बीच घमासान! असम में BJP और कांग्रेस के बीच क्यों छिड़ा 'Digital War'?
Assam CM Biswa On Jairam Ramesh: असम कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह हाल ही में भाजपा के नेताओं के खिलाफ पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा और असम सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए. जयराम रमेश ने कहा, यह कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित है. मुख्यमंत्री ने कहा, इंतजार कीजिए अभी कई बड़े खुलासे होने बाकी हैं. सितंबर तक आपके सीनियर लीडर की आईएसआई और पाकिस्तान के साथ सांठगांठ का पर्दाफाश भी हो जाएगा.

Assam CM Biswa On Jairam Ramesh: असम में भाजपा और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ गई है. शनिवार को असम कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह की गिरफ्तारी के बाद दोनों पार्टियां एक-दूसरे के ऊपर हमलावर हैं. सरकारी की कार्रवाई पर जयराम रमेश ने असम सरकार को घेरा और कई आरोप लगाए. अब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
जयराम रमेश ने सिंह की गिरफ्तारी को अत्याचार से भी बदतर बताया. वहीं सीएम सरमा ने कानूनी आधार का इस कार्रवाई को सही बताया है. सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस का डिजिटल वॉर देखने को मिल रहा है.
जयराम रमेश ने लगाए आरोप
जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में लिखा, मेरे युवा सहयोगी रीतम सिंह की एक बिल्कुल उचित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तारी अत्याचारी मुख्यमंत्री सरमा से भी बदतर है. यह कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित है.
पोस्ट का जवाब देते हुए सीएम ने लिखा कि सर यह मामला एक दलित महिला के जाति-आधारित अपमान से जुड़ा है. अगर आप एक दलित महिला के पति को बलात्कारी कहने को बिल्कुल सही पोस्ट के रूप में ठहराते हैं तो यह दर्शाता है कि आप लोग कांग्रेस पार्टी को किस दिशा में ले गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, इंतजार कीजिए अभी कई बड़े खुलासे होने बाकी हैं. सितंबर तक आपके सीनियर लीडर की आईएसआई और पाकिस्तान के साथ सांठगांठ का पर्दाफाश भी हो जाएगा.
मुख्यमंत्री की पोस्ट पर रिएक्श देते हुए रमेश ने कहा, मुख्यमंत्री जी मुद्दे से ध्यान भटकाना बंद करें - जो कि आपके द्वारा अपने सहयोगियों को लाभ पहुंचाने तथा अपने विरोधियों को फंसाने के लिए व्यक्तिगत रूप से पुलिस शक्तियों का दुरुपयोग है.
गौरव गोगोई का बयान
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा, जब में रीतम सिंह के गुवाहाटी स्थित घर पहुंचा तो मैंने देखा कि कैसे उन्हें बेरहमी के घसीटा गया. लखीमपुर पुलिस की टीम सिंह को अपने साथ ले गई. मैंने कई बार कहा, लेकिन पुलिस ने मुझे सिंह से बात करने नहीं दी.
क्यों हुई रीतम सिंह की गिरफ्तारी?
रीतम सिंह ने 13 मार्च को एक्स पर पोस्ट किया था, इन दोषियों को वह सजा मिली जिसके वे हकदार थे, लेकिन असम भाजपा ने मनब डेका, पूर्व पार्टी अध्यक्ष भाबेश कलिता, पूर्व मंत्री राजेन गोहेन जैसे आरोपी मंत्रियों और विधायकों के साथ क्या किया? क्या कानून सबके लिए समान है? सिंह ने उनके कार्रवाई के बारे में सवाल पूछा था.