Begin typing your search...

गुवाहाटी छोड़ उल्फा का गढ़ डिब्रूगढ़ में CM सरमा ने क्यों फहराया तिरंगा? कहा- जो वादा किया उसे पूरा किया

गणतंत्र दिवस के मौके पर आज असम के मुख्यमंत्री डिब्रूगढ़ पहुंचे. जानाकारी के अनुसार उन्होंने डीब्रूगढ़ में झंडा फहराया. CM ने कहा कि गणतंत्र की भावना का जश्न मनाने के लिए शहर को तिरंगे से सजाया गया है.

गुवाहाटी छोड़ उल्फा का गढ़ डिब्रूगढ़ में CM सरमा ने क्यों फहराया तिरंगा? कहा- जो वादा किया उसे पूरा किया
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 26 Jan 2025 1:34 PM

देश आज गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. इसी कड़ी में असम में भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हुआ. CM सरमा समारोह के लिए डिब्रूगढ़ पहुंचे. आपको बता दें कि हर बार असम की राजधानी गुवाहाटी में तिरंगा फहराया जाता है. लेकिन इस बार सीएम सरमा ने डिब्रूगढ़ को चुन वहां तिरंगा लहराया. दरअसल इस जिले में हर साल ULFA स्वतंत्र दिवस और गणतंत्र दिवस को बॉयकॉट करता है.

पिछले साल 26 जनवरी को ऊल्फा की ओर से धमकी देते हुए ये दावा किया गया था कि असम में धमाको के लिए 24 बम उनकी ओर से लगाए गए हैं. लेकिन इन बमों को समय रहते खोज निकाला गया था. इस बार भी अवसर में खलल पैदा करने के लिए हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस संगठन को जवाब देने के लिए ही इस बार CM सरमा ने गुवाहाटी की जगह डीबूगढ़ को चुना है और उसे राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए उसे जवाब दिया.

तिरंगे से सजाया गया शहर

इसी कड़ी में सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कहा गया कि "डिब्रूगढ़ पहली बार केंद्रीय गणतंत्र दिवस समारोह की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है और गणतंत्र की भावना का जश्न मनाने के लिए शहर को तिरंगे से सजाया गया है. उन्होंने कहा कि उग्रवाद से प्रभावित होने से लेकर अब पूर्ण पैमाने पर गणतंत्र दिवस समारोह की मेजबानी करने तक, इसने एक लंबा सफर तय किया है. CM ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह डीब्रूगढ़ में मनाने के लिए एक महीने पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

CM द्वारा डीब्रूगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के फैसले के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर थी. इसी कड़ी में पिछले कई दिनों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने लगे. इंडियन एक्स्प्रेस से एक अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि क्रिसमस के वक्त से उन्होंने अंतर जिलाा सीमाओं पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और उनकी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि नदी के रास्तों पर भी पुख्ता नजर रखी जा रही है. लगातार पुलिस जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल की टीमें मौके पर गश्त लगा रही हैं. अधिकारी ने बताया कि जिस जगह समारोह आयोजित किया गया उस क्षेत्र में घर-घर जाकर भी जांच की गई है.

असम न्‍यूज
अगला लेख