अगर नहीं दे पाएं भारतीय होने का प्रमाण तो भेज देंगे बांग्लादेश, NRC पर CM सरमा का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने NRC को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि NRC को तैयार किया जाएगा. इसके बाद इनमें जिन लोगों के नाम नहीं शामिल होंगे उन्हें बांग्लादेश में भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर नागरिकता साबित नहीं कर पाए तो बांग्लादेश भेज दिया जाएगा.

असमः मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने NRC को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि NRC को तैयार किया जाएगा. इसके बाद इनमें जिन लोगों के नाम नहीं शामिल होंगे उन्हें बांग्लादेश में भेज दिया जाएगा. दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सरमा ने यह बयान उस समय दिया जब उनसे पूछा गया कि आखिर जिन लोगों के नाम NRC में शामिल नहीं होंगे उनका क्या होग.
सीएम ने पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम NRC का एक रजिस्टर तैयार करेंगे. जिसे राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर कहा जाएगा. ऐसे रजिस्टर में जिन लोगों के नाम NRC में नहीं होंगे उनके नाम दर्ज किए जाएंगे. फिर उन्हें बाद में बांग्लादेश भेजा जाएगा. सीएम ने कहा की यह हमारी नीति होगी.
सभी को मिलेगा मौका
वहीं इस बातचीत के दौरान CM ने यह भी साफ तौर पर कहा कि लोगों को अपनी बात रखने का अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया जाएगा. लेकिन अगर आप खुद को यह नहीं साबित कर पाए कि आप भारतीय नागरिक हैं, तो हम आपको कानूनी प्रक्रिया के साथ बांग्लादेश में भेज देंगे. CM ने कहा कि असम में 14 लाख ऐसे हैं जिनकी पहचान की गई है कि वह प्रथम दृष्या भारत के नागरिक नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब तक 14 लाख लोगों की पहचान भी की जा चुकी है. सीएम सरमा ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट से ऐसा एक और बार करने की भी अनुमति मांगी है. यदी कोर्ट की ओर से अनुमति मिलेगी तो संभव है कि यह संख्या और भी बढ़ जाएगी.
नहीं मिलेगा आधार कार्ड
याद हो कि सितंबर महीना शुरू होने से पूर्व CM ने बयान जारी करते हुए कहा था कि आने वाले माह यानी 1 अक्तूबर से असम राज्य में नए आधार कार्ड बनवाने के लिए एक सख्त सत्यापन प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि यदि आप NRC के लिए आवेदन नहीं करते हैं, तो आपको नई प्रक्रिया में आधार कार्ड नहीं मिलेगा.