Begin typing your search...

पहले शोषण, फिर चुप्पी और अब मौत! असम में क्लास 9 की छात्रा की खुदकुशी कर ली- शिक्षक पर लगाया यौन...

असम के तिनसुकिया जिले की एक कक्षा 9 की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. जून में भी उसने आत्महत्या की कोशिश की थी, जब उसने अपने शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पुलिस को एक चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है जिसमें छात्रा ने एक शिक्षक द्वारा नशा देकर शोषण का आरोप लगाया है, साथ ही अन्य तीन शिक्षकों पर आरोपी को बचाने का भी आरोप लगाया है.

पहले शोषण, फिर चुप्पी और अब मौत! असम में क्लास 9 की छात्रा की खुदकुशी कर ली- शिक्षक पर लगाया यौन...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 7 July 2025 7:41 PM

असम के तिनसुकिया जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां कक्षा 9वीं की एक 14 वर्षीय छात्रा ने कथित यौन उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली। इससे पहले जून में भी उसने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था. इस बार 6 जुलाई को उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

पुलिस को एक चार पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने साथ हुई दरिंदगी का ज़िक्र करते हुए तीन अन्य शिक्षकों पर आरोपी को बचाने का भी आरोप लगाया है. इस घटना से पूरे असम में आक्रोश फैल गया है और सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पहली बार हुआ यौन शोषण, जून में की थी आत्महत्या की कोशिश

परिवार द्वारा दर्ज प्राथमिकी (FIR) के अनुसार, मई महीने में पहली बार आरोपी शिक्षक विखू चेतरी ने छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की. 26 मई को, स्कूल की कक्षा समाप्त होने के बाद, चेतरी ने छात्रा को एक सॉफ्ट ड्रिंक में नींद की गोली मिलाकर दी और उसे स्कूल की रसोई में बुलाया. उस समय तक बाकी सभी छात्र स्कूल से जा चुके थे. इसके बाद 3 जून को छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली.

जून में हुई गिरफ्तारी, लेकिन नहीं मिला न्याय

परिवार ने इसके बाद धोल्ला थाने में पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत FIR दर्ज कराई. पुलिस ने चेतरी को 11 जून को गिरफ्तार किया. लेकिन सुसाइड नोट के अनुसार, तीन अन्य शिक्षक लगातार आरोपी को बचाने की कोशिश करते रहे और पीड़िता को चुप रहने के लिए दबाव डालते रहे.

6 जुलाई को दूसरी बार आत्महत्या, भाई ने दर्ज कराई नई FIR

छात्रा ने 6 जुलाई को दूसरी बार आत्महत्या कर ली. इस बार वह बच नहीं सकी. उसके भाई ने आरोपी शिक्षक चेतरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एक और FIR दर्ज कराई है. इस घटना के बाद कई सामाजिक संगठनों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक के लिए फांसी की सजा की मांग की. राज्य सरकार से भी इस मामले में त्वरित न्याय की गुहार लगाई जा रही है.

crime
अगला लेख