मणिपुर में हुए मुठभेड़ में मारे गए 10 उग्रवादी, जानें असम राइफल्स ने कैसे चलाया सर्च ऑपरेशन
Assam News: बुधवार को मणिपुर के चांडेल जिले में असम राइफल्स की एक यूनिट ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 10 उग्रवादी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मणिपुर में चल रहे राज्यव्यापी उग्रवादी संगठनों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है.

Manipur News: मणिपुर के चांडेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स की एक यूनिट ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 10 उग्रवादियों मार गिराया. सेना को उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं. एक खास ऑपरेशन के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
एनकाउंटर के बारे में सेना की ईस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X जानकारी दी गई, जिसमें लिखा कि यह ऑपरेशन खास खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किया गया था. इंडो-म्यांमार सीमा से लगे चांडेल जिले के न्यू समतल गांव के पास कुछ सशस्त्र उग्रवादियों की गतिविधि देखी गई है. जैसे ही सैनिक मौके पर पहुंचे, उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. फिर जबावी कार्रवाई में 10 उग्रवादी मारे गए.
सेना का बयान
सेना ने उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में अहम जानकारी दी है. बयान में कहा गया कि स्पीयर कॉर्प्स के तहत असम राइफल्स की यूनिट ने 14 मई को खेंगजॉय तहसील और चांडेल जिला में ऑपरेशन शुरू किया. मुठभेड़ के दौरान उग्रवादियों ने गोलीबारी की, जिसका जवाब दिया गया. इस फायरिंग में 10 उग्रवादी ढेर हुए. इलाके में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मणिपुर में चल रहे राज्यव्यापी उग्रवादी संगठनों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है.
पहले 13 उग्रवादी हुए थे गिरफ्तार
इससे पहले 10 मई को रक्षा बलों और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान 13 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था. जिन पर एक्शन लिया गया वे सभी लोग प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के सक्रिय सदस्य थे और कथित तौर पर वसूली जैसे आपराधिक मामलों में शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनमें से दो लोग कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी – पीपुल्स वॉर ग्रुप गैंग से जुड़े हुए थे. उनकी पहचान इंफाल वेस्ट जिले के लाएरेंकाबी मायाई लाइकाई के निंगथौजम किरण मैतेई उर्फ बोइनाओ (29) और सलाम ममांग लाइकाई के सोरोखैबम इनाओचा सिंह (45) के रूप में हुई है.
जम्मू-कश्मीर में भी मुठभेड़ हुई है. त्राल में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया और अभी दो छिपे रहने की जानकारी मिली है. सुरक्षा बल जिसकी तलाशी में जुटे हैं. मंगलवार को भी राष्ट्रीय राइफल्स ने तीन आतंकियों को मार गिराया था.