Begin typing your search...

बताओ जी Head या Tail... असम पंचायत चुनाव में सिक्का उछालकर दो उम्मीदवारों की जीत का फैसला

Assam Panchayat Election 2025: असम पंचायत चुनाव में दो जिलों के वार्डों में उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले. इसलिए चुनाव के नतीजों का फैसला करने के लिए सिक्का उछाला गया और उसके बाद घोषणा की गई. दोनों जिलों में महिला उम्मीदवारों के पक्ष में फैसला आया. पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से जरिए वोट डाला जाता है. इसमें कई बार उम्मीदवारों को बराबर जीत वोट मिलते हैं. ऐसे में सिक्का उछाल कर चुनावी नतीजे घोषित किए जाते हैं.

बताओ जी Head या Tail... असम पंचायत चुनाव में सिक्का उछालकर दो उम्मीदवारों की जीत का फैसला
X
( Image Source:  canava )

Assam Panchayat Election 2025: असम में 7 मई को कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुए. अब वोटों की गिनती लगातार की जा रही है. राज्य के कुल 27 जिलों में वोटिंग हुई. रविवार (11 मई) को सुबह मतगणना शुरू हुई. इस बीच दो पंचायत वार्डों में उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले, लेकिन उनकी जीत का फैसला अनोखा रहा.

जानकारी के अनुसार, चुनाव में बराबर वोट मिलने पर उम्मीदवारों ने सिक्का उछाल कर फैसला करना सही समझा. इस दौरान दोनों सीटों पर महिला प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई. चुनाव अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव में दो महिला उम्मीदवार पूरबी राजखोवा, नलिन लेखथोपिसे ने नागांव और गोलाघाट जिलों में टॉस करके जीत हासिल की.

सिक्का उछालकर चुनाव नतीजों का एलान

पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से जरिए वोट डाला जाता है. इसमें कई बार उम्मीदवारों को बराबर जीत वोट मिलते हैं. ऐसे में सिक्का उछाल कर चुनावी नतीजे घोषित किए जाते हैं. गोलाघाट जिले के रंगबोंग गांव पंचायत वार्ड नंबर 6 में नलिन को कार्बी और आदिवासी समूहों सहित अलग-अलग समुदायों ने 500 ज्यादा वोटर्स वाले क्षेत्र में कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिली. यहां से चार उम्मीदवार खड़े थे.

लेखाथोपी बताया कि मुझे और पूजा पाइक को 130-130 वोट मिले थे. फिर अधिकारियों ने कुछ देर बाद हमें मतगणना हॉल में बुलाया और सिक्के से टॉस किया. जिसमें मुझे जीत मिली. फिर हमने बिना किसी लड़ाई-झगड़े के परिणाम को स्वीकार कर लिया.

नागांव में भी ऐसा ही हुआ

असम के नागांव जिले के राहा में ऐसा ही देखने को मिला. पूरबी राजखोवा ने प्रमिला गांव पंचायत के वार्ड नंबर 7 चुनाव लड़ा. उन्हें और उनकी उम्मीदवार ब्यूटी भुइयां को 618 वोट मिले. फिर विजेता घोषित करने के लिए टॉस किया गया. दोनों ही जगह महिला ने ही टॉस जीता.

चुनाव नतीजों के लिए टॉस का नियम?

चुनाव नियमों के मुताबिक, जब दो उम्मीदवारों को बराबर वोट मिलते हैं. जब चुनाव का रिजल्ट एलान करने के लिए सिक्का उछाला जाता है, जिसमें फैसला एक के पक्ष में आता है. फिर सबको उसे स्वीकार करना होता है.

असम न्‍यूज
अगला लेख