Begin typing your search...

असम पंचायत चुनाव की मतगणना में बीजेपी और सहयोगी दल आगे, CM हिमंत ने क्या कहा?

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, माजुली जिले में भाजपा ने आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की छह सीटों पर स्पष्ट जीत दर्ज की. चलिए जानते हैं इस जीत पर असम के सीएम ने क्या कहा.

असम पंचायत चुनाव की मतगणना में बीजेपी और सहयोगी दल आगे, CM हिमंत ने क्या कहा?
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 May 2025 9:54 AM IST

असम में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद यह पहला पंचायत चुनाव था, जिसमें 27 जिलों में दो चरणों 2 मई और 7 मई में मतदान कराया गया था. जहां 11 मई को सुबह ठीक आठ बजे पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हुई. सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त थी. हर मतगणना केंद्र पर पुलिस और प्रशासन की कड़ी निगरानी थी.

अब बारी थी नतीजों की और शुरुआती रुझानों ने ही संकेत दे दिया कि भाजपा फिर एक बार लोगों के भरोसे पर खरी उतर रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, माजुली जिले में भाजपा ने आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की छह सीटों पर स्पष्ट जीत दर्ज की. चलिए जानते हैं इस जीत पर असम के सीएम ने क्या कहा.

दिलीप सैकिया को दिया जीत का श्रेय

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस भारी जीत का श्रेय सबसे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया को दिया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने हमारा नेतृत्व किया. उम्मीदवारों के चयन से लेकर गठबंधन तक सभी चीजों के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद हमें शुरू से ही विश्वास था कि हम भारी जीत हासिल कर पाएंगे. सैकिया ने सिर्फ एक अध्यक्ष की भूमिका नहीं निभाई, बल्कि संगठन के सेनापति की तरह हर मोर्चे पर खुद नेतृत्व किया. चाहे वह उम्मीदवार तय करने का मामला हो या गठबंधन की बुनियाद मजबूत करना.'

मंत्री और कार्यकर्ता सब मैदान में उतरे

सीएम सरमा ने बताया कि सैकिया के सुझाव पर राज्य सरकार के सभी मंत्री, विधायक, केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में कूद पड़े. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुझाव के बाद सभी मंत्री, विधायक, केंद्रीय मंत्री और सभी भाजपा नेताओं ने इस चुनाव में हिस्सा लिया. यह चुनाव एक व्यक्ति या नेतृत्व की ताकत नहीं, बल्कि संगठन की सामूहिक ऊर्जा और समर्पण की जीत थी.

इन मंत्रियों को दिया विशेष आभार

मुख्यमंत्री सरमा ने उन नेताओं का खास तौर पर धन्यवाद और बधाई दी जिन्होंने इस जीत की नींव रखी. इनमें केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, केंद्रीय राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा शामिल हैं. इन नेताओं की सक्रिय भूमिका और जमीनी स्तर पर की गई मेहनत भाजपा की रणनीति को कारगर बनाने में निर्णायक साबित हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छाया में यह जीत पकी

सीएम सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और असम के प्रति प्रेम को इस जीत का एक अहम स्तंभ बताया. उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री का असम के प्रति प्रेम और उनकी शुभकामनाएं हमें प्रेरित करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और असम के प्रति उनका प्रेम भी भाजपा की भारी जीत का एक कारक है.


हिमंत बिस्वा सरमा
अगला लेख