Begin typing your search...

राजा रघुवंशी केस: कामाख्या में नरबलि का झूठा दावा, अब असम पुलिस ने टीवी एंकर और बहन सृष्टि के खिलाफ दर्ज की FIR

जहां एक ओर राजा रघुवंशी की मौत की गुत्थी अब भी सुलझ नहीं पाई है. वहीं दूसरी ओर उनके अपने परिवार के लोग अब पुलिस जांच के घेरे में हैं. अब सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ असम की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दरअसल राजा की बहन ने भाई की मौत को लेकर नरबलि का बयान दिया था.

राजा रघुवंशी केस: कामाख्या में नरबलि का झूठा दावा, अब असम पुलिस ने टीवी एंकर और बहन सृष्टि के खिलाफ दर्ज की FIR
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 July 2025 5:07 PM IST

राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या के बाद जैसे ही पूरा देश इस केस की सच्चाई जानने को बेचैन हुआ, वैसी ही एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई. अब खुद राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी पुलिस जांच के दायरे में आ गई है. गुवाहाटी पुलिस ने सृष्टि के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और क्षेत्रीय-भाषाई विवाद को उकसाने के आरोप में शिकायत दर्ज की है.

एक लाइव बातचीत के दौरान असम के कामाख्या मंदिर में 'नर बलि' के झूठे दावे को लेकर एक न्यूज टीवी एंकर पुलिस और सृष्टि के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है.

नरबलि का आरोप

सृष्टि ने लाइव के दौरान कहा कि सोनम राजा को टोने-टोटके के बहाने गुवाहाटी ले गई और वहीं राजा की बलि दी गई. इन आरोपों ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी. पुलिस ने इन बात को गंभीरता से लिया और जांच के बाद पाया कि उनमें धार्मिक और क्षेत्रीय भावनाएं आहत करने की आशंका है. यही वजह थी कि गुवाहाटी पुलिस ने सृष्टि को नोटिस भेजते हुए कहा 'जांच के मौजूदा तथ्यों के आधार पर आपकी पूछताछ जरूरी समझी गई है.' सृष्टि को पुलिस के सामने पेश होना होगा और इस बयान को लेकर जवाब देना होगा.'

विपिन रघुवंशी का बड़ा आरोप

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी लगातार इस मामले को नरबलि से जोड़ रहे हैं. अब उन्होंने सोनम के भाई गोविंद को भी संदेह के घेरे में ले लिया है. विपिन का दावा है कि 'राजा की हत्या सिर्फ सोनम ने नहीं की, बल्कि उसका पूरा परिवार इसमें शामिल हो सकता है. गोविंद पर हमें बिल्कुल भरोसा नहीं है, जो शख्स राजा की मां से गले लगकर रोया, वही असल में फरेबी है. विपिन ने गोविंद समेत सोनम, राज, और देवीसिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है और कहा है कि वह इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. विपिन और रघुवंशी परिवार अब पूरे सोनम परिवार की जांच की मांग कर रहा है, जिससे यह केस और भी जटिल होता जा रहा है.

असम न्‍यूज
अगला लेख