Begin typing your search...

RTI के नाम पर दुलाल बोरा चलाता था ब्लैकमेलिंग का कालाबाजार! प्रदेश छोड़कर भागने की है तैयारी

असम के चराईदेव स्थित सोनारी में बीजेपी नेता ने शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान देबजीत हजारिका के रूप में हुई है। उन्होंने कथित तौर पर NE BHARAT24 नामक न्यूज़ पोर्टल में कुछ समाचार रिपोर्टों के चलने के बाद यह कदम उठाया, जिन्हें उनके परिवार द्वारा गलत और भ्रामक माना गया था।

RTI के नाम पर दुलाल बोरा चलाता था ब्लैकमेलिंग का कालाबाजार! प्रदेश छोड़कर भागने की है तैयारी
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 24 Sept 2024 5:01 PM IST

असम के चराईदेव स्थित सोनारी में बीजेपी नेता ने शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान देबजीत हजारिका के रूप में हुई है। उन्होंने कथित तौर पर NE BHARAT24 नामक न्यूज़ पोर्टल में कुछ समाचार रिपोर्टों के चलने के बाद यह कदम उठाया, जिन्हें उनके परिवार द्वारा गलत और भ्रामक माना गया था।

अब बीजेपी नेता आत्महत्या मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। परिवार के लोगों का आरोप है कि बीजेपी नेता के खिलाफ भ्रामक खबर चलाई गई जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

बीजेपी नेता ने सुसाइड नोट में ब्लैक लिस्टेड आरटीआई निकालने वाला दुलाल बोरा, पत्रकार परिस्मिता फुकन और रफीक अहमद का नाम है। परिस्मिता फुकन को सुनारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दुलाल बोरा और रफीक अहमद फरार है।

कहा जा रहा है कि NE BHARAT24 सोने का अंडे देने वाली मुर्गी थी। इसी के जरिए दुलाल बोरा लोगों को ब्लैकमेल करता था। बता दें, दुलाल बोरा ही NE BHARAT24 न्यूज पोर्टल का मालिक है। साथ ही दुलाल के इशारों पर ही परिस्मिता फुकन काम कर रही थी।

2020 में दुलाल को ब्लैक लिस्टेड किया गया था। इसके बाद उसने पैसे कमाने के लिए नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया। वह NE BHARAT24 के जनरल मैनेजर गकुल बर्मन के जरिए RTI करने लगा। उसी RTI रिपोर्ट के जरिए ब्लैकमेलर दुलाल बोरा सबको ब्लैकमेल करने लगा।

दुलाल बोरा पर कई नए खुलासे भी सामने आए हैं। उसपर NE BHARAT24 नामक पोर्टल में काम करने वाले कर्मी के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। निपा कलिता नाम की एक पत्रकार ने गुवाहाटी प्रेस क्लब को लिखे पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वेतन लेने जाते वक्त दिसपुर पुलिस स्टेशन में झूठे मामले दर्ज करने का आरोप है।

अब दो बार दुलाल बोरा को समन भेजा गया है लेकिन दुलाल बोरा हाजिर नहीं हुआ। खबर ये भी है कि दुलाल बोरा प्रदेश छोड़कर भागने का प्लान बना रहा है। अब सवाल यह है कि क्या दुलाल बोरा को पुलिस अपने गिरफ्त में लेगी या फिर प्रदेश छोड़कर भागने में सक्षम होगा ब्लैकमेलर दुलाल बोरा। इस बारे में दुलाल बोरा से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

अगला लेख