असम के बीजेपी नेता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में NE BHARAT पोर्टल का नाम; पत्रकार परिस्मिता फुकन गिरफ्तार
असम के बीजेपी नेता देवजीत हजारिका ने आत्महत्या कर ली है। उनके शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। देवजीत हजारिका ने सुसाइड नोट में कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रताड़ना से तंग आकर बीजेपी नेता को आत्महत्या का रास्ता चुनना पड़ा। बीजेपी नेता की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की मांग की है।

असम के बीजेपी नेता देवजीत हजारिका ने आत्महत्या कर ली है। उनके शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। देवजीत हजारिका ने सुसाइड नोट में कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रताड़ना से तंग आकर बीजेपी नेता को आत्महत्या का रास्ता चुनना पड़ा। बीजेपी नेता की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है।
सुसाइड नोट में परिस्मिता नाम की पत्रकार का जिक्र है जो NE BHARAT नामक पोर्टल में काम करती है। साथ ही आरटीआई कार्यकर्ता और NE BHARAT नामक पोर्टल के CMD दुलाल बोरा का नाम भी शामिल है। परिस्मिता जिस पोर्टल पर काम करती है, उसका मालिक दुलाल बोरा है। दुलाल बोरा पर पहले भी कई गंभीर अपराध के आरोप लग चुके हैं। उसपर आरटीआई की जानकारी लेकर लोगों को ब्लैकमेल करने के कई आरोप लगते रहे हैं।
साथ ही सुसाइड नोट में रफीक अहमद नाम के पत्रकार का नाम जिक्र है। रफीक अहमद एक स्थापित चैनल के पत्रकार हैं। पुलिस फरार रफीक की तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना में संलिप्तता के आरोप में सेवानिवृत्त BDO रंजीत बुरागोहेन को भी गिरफ्तार कर लिया है। सुसाइड नोट में रंजीत बुरागोहन के नाम का भी जिक्र है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
परिस्मिता फुकन गिरफ्तार
बीजेपी नेता की आत्महत्या मामले की मुख्य आरोपी NE BHARAT नामक पोर्टल का पत्रकार परिस्मिता फुकन को सुनारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिस्मिता फुकन भागने की कोशिश कर रही थी लेकिन पुलिस ने अभयपुर से गिरफ्तार कर लिया।
बीजेपी नेता की पत्नी ने क्या कहा?
बीजेपी नेता देवजीत हजारिका की पत्नी ने बड़े खुलासे किए है। पत्नी ने कहा कि देवजीत ने आरटीआई कार्यकर्ता दुलाल बोरा की वजह से चरम रास्ता चुना। दुलाल बोरा के स्वामित्व वाले NE BHARAT पोर्टल के माध्यम से उनका मानसिक शोषण किया गया। पोर्टल पत्रकार परिस्मिता फुकन ने दुलाल बोरा के अनुसार काम किया। इसमें सैटेलाइट चैनल के पत्रकार रफीक अहमद शामिल है। देवजीत की पत्नी ने मुख्यमंत्री से दुलाल बोरा और अन्य साथियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।