कौन है दिलीप सैकिया, जिसे भाजपा ने चुना असम का नया प्रदेश अध्यक्ष
असम से भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसपर चल रही अटकलों पर विराम लग चुका है. दिलीप सैकिया असम से भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं. पार्टी ने उदलगुरी सीट से सांसद के नाम पर मुहर लगाई है.
असम में भाजपा ने अपने नए अध्यक्ष के नाम पर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. पार्टी ने लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया को असम से बीजेपी का अगला अध्यक्ष चुना है. उनके नाम पर मुहर लग चुकी है. दरअसल अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसपर फैसला लिया गाय है. दरअसल गुरुवार को नामंकन की आखिरी तारीख थी. दिलीप सैकिया ने इस पद के लिए नामंकन दाखिल किया है.
आज हुई प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा
आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा आज हुई है. चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सैकिया को आधिकारिक घोषणा की है. वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल, CM हिमंता बिस्वा सरमा और राज्य पार्टी अध्यक्ष भाबेश कलिता उपस्थित थे. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं दिलीप सैकिया.
कौन है दिलीप सैकिया?
दिलीक सैकिया उदलगुरी सीट से लोकसभा सांसद है. बता दें कि उन्होंने इस सीट से दो बार जीत हासिल की है. इस कारण पार्टी ने उन्हें सांसद चुना. बात करें प्रदेश अध्यक्ष की तो इस पद के लिए सैकिया ही इकलौते उम्मीदवार थे, जिन्होंने नामंकन दाखिल किया था. बता दें कि दिलीप का जन्म सन 1973 में 1 सितंबर को असम के पूर्ण कामदेव, नलबाड़ी में हुआ था.
सासंद के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं
असम से भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया के नाम एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. सैकिया के माता का नाम पुष्पलता सैकिया है, और पिता का नाम प्रबीण सैकिया है. उनकी पत्नी का नाम निजु बर्मन सैकिया है, उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम क्रिस्टी सैकिया है. जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी पेशे से एक टीचर हैं जो एल.पी स्कूल में टीचर हैं. वहीं सैकिया ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से कॉमर्स से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है. जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 2,64,42,931 रुपए है. इसमें 37,30,107 रुपए देनदारी भी शामिल है.





