Begin typing your search...

असम ट्रेडिंग स्कैम का मास्टरमाइंड दीपांकर बर्मन गोवा से गिरफ्तार, कई लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

असम पुलिस ने ट्रेडिंग स्कैम के मुख्य आरोपी दीपांकर बर्मन को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से 2 करोड़ 70 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. गोवा में दीपांकर बर्मन के घर से कुल 27,06,750 रुपये की नकदी जब्त की गई." बता दें कि बर्मन को सोमवार यानी आज गोवा की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर गुवाहाटी लाया जाएगा.

असम ट्रेडिंग स्कैम का मास्टरमाइंड दीपांकर बर्मन गोवा से गिरफ्तार, कई लोगों को लगाया करोड़ों का चूना
X
( Image Source:  @gpsinghips )

Assam Online Trading scam: असम में ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का मामले की चर्चा हर ओर हो रही है. असम पुलिस ने ट्रेडिंग स्कैम के मुख्य आरोपी दीपांकर बर्मन को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि असम के डीजीपी जीपी सिंह ने की है.

पुलिस के मुताबिक रविवार (27 अक्टूबर) को गोवा से दीपांकर बर्मन पकड़ा गया. पुलिस को उसके पास से 2 करोड़ 70 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. वह गुवाहाटी स्थित डीबी स्टॉक ब्रोकिंग के संस्थापक है. उस पर कथित तौर पर हजारों निवेशकों से 7,000 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है.

पकड़ा गया ट्रेडिंग घोटाले का मास्टरमाइंड

असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने एक्स पोस्ट में बताया कि "आखिरकार, दीपांकर बर्मन को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी अभियान समाप्त हो गया. गुवाहाटी पुलिस की टीम को बधाई." उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, गोवा में दीपांकर बर्मन के घर से कुल 27,06,750 रुपये की नकदी जब्त की गई." बता दें कि बर्मन को सोमवार यानी आज गोवा की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर गुवाहाटी लाया जाएगा.

65 लोगों पर एक्शन

ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले के मामले में पुलिस ने अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें कथित तौर पर इसी तरह के घोटाले करने वाले लोग भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने दीपांकर बर्मन के माता-पिता को भी गिरफ़्तार किया है. बर्मन पिछले तीन महीनों से फरार था और पुलिस से छिप रहा था. इस घोटाले में असमिया अभिनेत्री सुमी बोराह और उनके फोटोग्राफर पति तारकिक बोराह को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बर्मन की सहयोगी अभिनेत्री मोनालिसा दास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

CBI कर रही मामले की जांच

असम सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है. केंद्रीय जांच एजेंसी सख्ती से इस पर काम कर रही है. जांच में पता चला कि ट्रेडिंग स्कैम में 20-30 साल की उम्र के युवा पुरुष और महिलाओं ने मिलकर राज्य भर के लोगों से पैसे ठगे. जिसमें दावा किया था कि उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश करके भारी रिटर्न मिलेगा लेकिन जब ये कंपनियां निवेशकों को पैसे लौटाने में असफल रहीं तो घोटाले का खुलासा हुआ.

अगला लेख