Begin typing your search...

पुलिस की आंखों के सामने थी करोड़ों की ड्रग्स, 20 दिनों तक नहीं लगी भनक; ऐसे हुआ खुलासा

असम के नागांव में पुलिस को शुक्रवार को एक अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने 3 करोड़ रुपये के ड्रग्स को जब्त किया है. वहीं इस पर असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस के इस अभियान की सीएम ने सरहाना की.

पुलिस की आंखों के सामने थी करोड़ों की ड्रग्स, 20 दिनों तक नहीं लगी भनक; ऐसे हुआ खुलासा
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 28 Dec 2024 4:20 PM

असम में नागांव पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल शुक्रवार को पुलिस ने 3 करोड़ रुपये के ड्रग्स को जब्त किया है. जानकारी के पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ आनंद नगर में एक अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत नागांव में रहने वाले एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान अंजार हुसैन के रूप में हुई है.

वहीं पुलिस ने अंजार को 6 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन उस ड्रग्स को जब्तत नहीं कर पाए. क्योंकी आरोपी ने कुछ को अपने घर के टॉयलेट में ही जला डाला था. लेकिन कुछ समय के बाद पुलिस ने उस कार को जब्त किया. जिसमें ड्रग्स को सप्लाई किया जा रहा था.

कार से मिले ड्रग्स के पैकेट

जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी हुसैन के घर से AS 01 AX2621 नंबर वाले वाहन को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने गुरूवार को इस कार मजिस्ट्रेट के सामने छानबीन की. कार की तलाशी के दौरान ही पुलिस को कार में एक छिपी हुई जगह से ड्रग्स के 44 पैकेट मिले. इस पैकेट की कीमत की भी पुलिस ने जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि मार्केट में इन ड्रग्स की कीमत 3 करोड़ रुपये है. हालांकि इस मामले में आगे की तलाश जारी है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

CM सरमा ने दी प्रतिक्रिया

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि पुलिस को ड्रग्स की स्पलाई की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार को रोका और तलाशी लेना शुरू किया. तलाशी के दौरान उसमें 532.56 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जिसके बाद देर रात चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान सीएम ने असम पुलिस की सरहाना की. CM ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत 3.5 करोड़ रुपये हैं.

असम न्‍यूज
अगला लेख