कब होगा असम एडवांटेज 2.0 सम्मेलन, कैसी चल रही तैयारी? PM मोदी होंगे शामिल
असम में एडवांटेज असम 2.0 सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. वहीं कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेने के लिए समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया. वहीं आपको बता दें सम्मेलन में पीएम मोदी भी शामिल होने वाले हैं.

असम में जल्द ही एडवांटेज असम 2.0 समिट का आयोजन होने वाला है.इस कार्यक्रम में निवेश और बुनियादी ढाँचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाने वाला है. वहीं इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से जारी है. इसमें निवेश आकर्षित करनेके लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाने वाला है. इस कार्यक्रम में PM मोदी भी शामिल हो सकते हैं.
इसी कड़ी में इंडस्ट्रीज, कॉमर्स और पब्लिक एंटरप्राइज मिनिस्टर बिमल बोराह ने इस कार्यक्रम को लेकर रिव्यू मीटिंग की. आपको बता दें कि ये कार्यक्रम 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाला है. ऐसे में पीएम मोदी के भी कार्यक्र में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
PM मोदी ने दी सहमति
वहीं इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने की पूरी संभावना भी है. ऐसा इसलिए क्योंकी सीएम सरमा ने पुष्टि करते हुए कहा था कि सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. वहीं इसी के साथ सम्मेलन के आखिरी दिन पर आयोजकों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आमंत्रित किया है. असम सरकार ने विकास कार्यों को मजबूत करने के लिए कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं. उनमें से एक कदम ये भी है. राज्य में पहले से ही 39,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने के साथ, शिखर सम्मेलन असम को सबसे अधिक लाभदायक राज्यों में से एक के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार है.
इस समीक्षा बैठक में मंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही इससे संबंधित कई विषयों पर चर्चा की. जिसमें ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी रिक्वायरमेंट और भी कई चीजों पर चर्चा की है. इस बैठक में चीफ स्क्रेटरी डॉ.रवि कोटा, स्पेशल डिरेक्टर जनरल ऑफ असम पुलिस हरमीत सिंह और कई अन्य अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए.
ऐसा होगा कार्यक्रम
वहीं CM सरमा ने हाल ही में इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा था कि यहां 7500 डांसर्स और कलाकार इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने वाले हैं. उन्होने कहा कि झुमुर नृत्य विदेशी देशों से आने वाले प्रतिनिधियों और निवेश शिखर सम्मेलन के अन्य अतिथियों के सामने पेश किया जाएगा.