Begin typing your search...

'थम जाएगा विकास, मत करो डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन को बंद', आखिर ARPA ने क्यों लगाई ऐसी गुहार?

Dibrugarh Town Railway Station: एआरपीए ने डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन को बंद करने के प्रस्ताव का विरोध किया. संघ ने इसे विकास विरोधी बताया है. डिब्रूगढ़ टाउन स्टेशन से कई प्रमुख ट्रेनें चलती हैं, जिनमें राजधानी दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी और अन्य प्रमुख शहरों की ट्रेनें शामिल हैं.

थम जाएगा विकास, मत करो डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन को बंद, आखिर ARPA ने क्यों लगाई ऐसी गुहार?
X
Dibrugarh Town Railway Station
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 18 Nov 2024 4:29 PM

Dibrugarh Town Railway Station: डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड DBRT) असम के डिब्रूगढ़ जिले में स्थित एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. यहां से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं. इसे 1882 में बनाया गया था और यह उत्तर पूर्व क्षेत्र का सबसे पुराना स्टेशन है. अब इसे बंद करने की बात की जा रही है, जिस प्रस्ताव का विरोध असम रेल यात्री संघ (ARPA) ने किया है.

असम रेल यात्री संघ (ARPA) का कहना है कि यह पूर्वोत्तर भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है और वर्तमान में रेल यातायात के लिए इसका नवीनीकरण किया जा रहा है. हाल ही में डिब्रूगढ़ में रेलवे अधिकारियों के साथ मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की बैठक में केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रेलवे अधिकारियों को यह सुझाव देकर चौंका दिया कि पुराने डिब्रूगढ़ स्टेशन को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए.

ARPA ने प्रस्ताव का जताया विरोध

ARPA के महासचिव दीपांकर शर्मा ने कहा कि यह सुझाव स्पष्ट रूप से जनविरोधी और विकास में बाधा करने वाला है. उन्होंने कहा कि पुराने डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन का उचित तरीके से पूरी मरम्मत किया जाना चाहिए ताकि सिमालुगुरी, डांगोरी, लेडो, नामरूप/भोजो, मुरकोंगसेलेक और बिस्वनाथ चारियाली जैसे स्टेशनों से डिब्रूगढ़ तक विद्युतीकृत उपनगरीय रेल सेवाओं को बढ़ाया जा सके.

महासचिव ने स्टेशन को विकास में मददगार बताया

उन्होंने कहा कि ऐसी सेवाओं की शुरुआत से डिब्रूगढ़ शहर को असम के दूसरे सबसे बड़े शहरी केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी. पुराने डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन को खत्म करने का सुझाव गलत तरीके से सोचा गया और पूरी तरह से विवादास्पद था. उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य किया कि निर्वाचित राजनीतिक नेताओं के पास राज्य के लिए विकास संबंधी कोई दृष्टिकोण नहीं है.

पहली बार नहीं उठी ये मांग

इससे पहले भी साल 2022 में डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकन ने शहर में यातायात की लगातार बढ़ती भीड़ और निवासियों को होने वाली असुविधा का हवाला देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुराने डिब्रूगढ़ शहर के रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद करने और सभी ट्रेनों को शहर के बाहरी इलाके में बानीपुर में नए डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन की ओर मोड़ने की अपील की थी.

अगला लेख