Begin typing your search...

भारत में गूगल टॉप सर्च में आईं Archita Phukan! ट्रांसफॉर्मेशन VIDEO ऐसे जिसने देखा वो देखता ही रह गया...

Archita Phukan Viral Video: अर्चिता फुकन के इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत से ऐसे वीडियो है, जिसके आगे आलिया भट्ट, करीना कपूर, और कटरीना कैफ जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है. अर्चिता ने 'Dame UnGrr' गाने पर एक साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन रील्स बनाई थी, जिससे वह रातों-रात चर्चा में आ गई.

भारत में गूगल टॉप सर्च में आईं Archita Phukan! ट्रांसफॉर्मेशन VIDEO ऐसे जिसने देखा वो देखता ही रह गया...
X
( Image Source:  Archita Phukan Instagram )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 July 2025 5:55 PM IST

Archita Phukan Viral Video: असम की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन (Archita Phukan) का नाम सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और X तक अर्चिता के नाम के हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. हाल ही में वह अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ नजर आई थीं.

एडल्ट स्टार के साथ फोटो आग की तरह इंटरनेट पर फैल गई. हर कोई अंदाजा लगाने लगा कि अब तो भाई अर्चिता मैडम भी पोर्न इंडस्ट्री में आने वाली हैं. हालांकि उस पर अर्चिता ने कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा. यूजर्स उनकी वीडियो और फोटो पर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं.

बोल्डनेस में बॉलीवुड हीरोइन से निकली आगे

अर्चिता फुकन के इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत से ऐसे वीडियो है, जिसके आगे आलिया भट्ट, करीना कपूर, और कटरीना कैफ जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है. एक-एक वीडियो पर मिलियन में व्यूज हैं. उनके इंस्टाग्रान ट्रांसफॉर्मेशन रील्स और वीडियो कमाल के होते हैं. फेस एक्सप्रेशन और एक्टिंग को देखकर लगता है, ये अर्चिता फुकन नहीं बल्कि कोई AI मॉडल है.

अर्चिता ने 'Dame UnGrr' गाने पर एक साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन रील्स बनाई थी, जिससे वह रातों-रात चर्चा में आ गई. देसी लुक में भी बोल्डनेस को कैरी करना नहीं भूलीं. रील्स तेजी से वायरल हुई. इसके बाद गूगल पर 'Archita Phukan Video Viral Original' सर्च होने लगा.

6 साल तक किया था सेक्स वर्कर का काम

अर्चिता फुकन असम की रहने वाली हैं. वह अपने बिंदास लुक और विचारों के लिए जानी जाती हैं. हाल में उन्होंने एक वीडियो में ये भी बताया था कि कैसे वह 6 साल सेक्स वर्कर की तरह काम करती थीं. उन्होंने बाकी लोगों की तरह सामान्य जीवन जीने के लिए पूरे 25 लाख रुपये देकर खुद को इस नर्क से बाहर निकाला था. उस अंधेरे दिनों को याद करके आज भी अर्चिता की आंखें भर आती हैं.

समाज सेवा में आगे

अर्चिता फुकन ने रेड लाइट की अंधेरी गलियों से निकलने के बाद अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की. हाल ही में अर्चिता ने 75 हजार रुपये सेवा के लिए दान दिए. पशु कल्याण और बाल संरक्षण के लिए उन्होंने इंडिया एनिमल फाउंडेशन को 45 हजार और सोशल मीडिया एक्टिविटीज इंटीग्रेशन को 30 हजार रुपये मदद के रूप में दिए थे.

असम न्‍यूज
अगला लेख