असम की 8 साल की बिनीता ने ब्रिटेन में लहराया परचम, सीधे पहुंची Britain's Got Talent के फिनाले में
असम की बिनीता छेत्री ने अपने टैलेंट से सभी को हैरान कर दिया. महज 8 साल की उम्र में उन्होंने कारनामा कर दिखाया है. बिनीता Britain's Got Talent के फिनाले में पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर लोग बिनीता को बधाइयां दे रहे हैं. अब सबकी निगाहें फाइनल पर हैं, जब वह देश का नाम दोबारा से रोशन करेंगी.

असम के छोटे से ज़िले कार्बी आंगलोंग से निकलकर 8 साल की बिनीता छेत्री ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े कलाकारों का सपना होता है. यूके के मशहूर रियलिटी शो ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ में बिनीता ने अपनी ज़बरदस्त डांस परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया था.
मार्च के महीने में बच्ची का डांस वीडियो वायरल हुआ, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. इतना ही नहीं, उस समय स्टेज पर आते ही बिनीता ने कहा था कि अगर वो शो जीतती है, तो अपने लिए एक पिंक प्रिंसेज हाउस बनाएगी. अब उनका सपना सच होते नजर आ रहा है, क्योंकि बिनीता शो के फिनाले में पहुंच गई है.
फिनाले में पहुंची बिनीता
बिनीता का डांस ऐसा था कि जजों के चेहरे पर हैरानी और तालियों की गूंज एक साथ दिखी. उसकी परफॉर्मेंस इतनी प्रभावशाली रही कि उसे सीधे फिनाले में जगह मिल गई. यह कोई साधारण बात नहीं. यह एक 8 साल की बच्ची का सपना, मेहनत और आत्मविश्वास का नतीजा है.
देशभर से मिल रही सराहना
पहली परफॉर्मेंस के बाद बिनीता के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. तब भारत ही नहीं, विदेशों में भी लोग उनकी कला की तारीफ कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, और कई बड़े सेलेब्रिटीज़ ने बिनीता को बधाई दी है और बिनीता को भारत का गर्व बताया.
डांस में बचपन से ही रही है माहिर
बिनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उसने सिर्फ 3 साल की उम्र से डांस करना शुरू कर दिया था. उसकी मां एक मुर्गी फार्म चलाती हैं, लेकिन बेटी के सपनों को उड़ान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बिनीता पहले भी फेमस डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर-4' में नजर आ चुकी हैं, जिसमें गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु जैसे दिग्गज जज थे.
अब सबकी निगाहें हैं फिनाले पर
सोशल मीडिया पर लाखों लोग अब फिनाले का इंतज़ार कर रहे हैं, जहां बिनीता एक बार फिर अपनी कला से दुनिया को चौंकाएगी. बिनीता सिर्फ एक बच्ची नहीं है. वो नई पीढ़ी की उम्मीद, प्रतिभा की मिसाल और भारत का गर्व है.