रेप के बाद 6 महीने की गर्भवती हुई 14 साल की नाबालिग, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
असम के तिनसुकिया जिले के डूमडूमा में 14 साल की लड़की का बलात्कार किया गया. पीड़िता अब 23 हफ्ते की गर्भवती बताई गई. असम पुलिस ने गुरुवार को इस मामले के बारे में जानकारी दी. केस में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लड़की को उस समय बहला कर आरोपी ले गए. तब वह अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी.

Assam News: देश भर में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ हैवानियत की खबरें आए दिन सामने आती हैं. असम में भी मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. यहां पर 14 साल की बच्ची से रेप किया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिनसुकिया जिले के डूमडूमा में 14 साल की लड़की का बलात्कार किया गया. पीड़िता अब 23 हफ्ते की गर्भवती बताई गई. असम पुलिस ने गुरुवार को इस मामले के बारे में जानकारी दी. केस में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि लड़की को उस समय बहला कर आरोपी ले गए. तब वह अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी. इसके बाद उसे एक अन्य जगह पर ले जाया गया, जहां उसके साथ कथिर तौर 7 लोगों ने रेप किया. जानकारी के अनुसार आरोपियों में 4 नाबालिग थे.
परिवार को दी धमकी
बच्ची ने जब अपनी साथ हुई हैवानियत की बात परिवार को बताई तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दी. पीड़िता के परिजनों को धमकी दी कि वह पुलिस में शिकायत न दर्ज कराएं. एसपी गौरव अभिजीत दिलीप ने कहा, "हमने यौन उत्पीड़न की पुष्टि करने वाली मेडिकल रिपोर्ट सहित पर्याप्त सबूत जुटाए हैं." "आरोप पत्र शीघ्र दाखिल किया जाएगा, और हम पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं." बता दें कि मामले को सामने लाने में महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी ने कानूनी प्रक्रिया शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
असम की Vlogger का मर्डर
हाल में असम की एक Vlogger माया गोगोई की हत्या कर दी गई. बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में महिला का शव मिला. पुलिस ने बताया कि व्लॉगर की हत्या केरल के कन्नू निवासी आरव (21) ने चाकू घोंप कर महिला को मार डाला. वारदात को अंजाम देकर वह घटना स्थल से फरार हो गया. जांच में पता चला कि माया प्राइवेट कंपनी में काम करती थी और उसका बॉयफ्रेंड आरव एचएसआर लेआउट में लिप्स ओवरसीज में स्टूडेंट काउंसलर के रूप में काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि गर्लफ्रेंड की हत्या करके वह शव के साथ ही रह रहा था. अभी इस बाता का पता लगाया जा रहा है कि आखिर आरोपी आरव ने ऐसा क्यों किया.