'थक चुके हैं CM नीतीश, बढ़ रहा है अपराध', BJP नेता की हत्या पर तेजस्वी यादव का तंज
Bihar News: पटना में अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. इसे लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

Tejashwi Yadav attack on Nitish Kumar: राजधानी पटना में अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. इसे लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. विपक्ष सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहा है. इस बीच राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में बिहार में अपराध पनप रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने आगे आरोप लगाया कि अपराधी जब चाहें, जहां चाहें किसी को भी गोली मार रहे हैं और एनडीए के नेता राज्य में बढ़ते अपराध से अनजान हैं. एक्स पर एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार में सरकार के संरक्षण में अपराध पनप रहे हैं. अपराधी जब चाहें, जहां चाहें किसी को भी गोली मार रहे हैं और भाग रहे हैं. अपराधी भाजपा नेता को गोली मारकर भाग रहे हैं.'
व्यस्त और थके हुए सीएम नीतीश -तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने इसके बाद सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, 'एनडीए के नेता बढ़ते अपराध से अनजान हैं. व्यस्त और थके हुए सीएम से बिहार बिल्कुल भी प्रबंधित नहीं हो रहा है जो इधर-उधर व्यस्त हैं.' सोमवार 9 सितंबर 2024 की सुबह पटना में चेन स्नेचिंग की कोशिश का विरोध करने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता मुन्ना शर्मा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.गोली लगने की घटना में घायल होने के बाद शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पटना पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने सोमवार सुबह पटना सिटी के एक रेस्टोरेंट के पास शर्मा को गोली मारी. उन्हें घटना की जानकारी आज सुबह करीब 6:15 बजे मिली. पुलिस ने बताया कि उनके परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गोलीबारी की घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है. डीएसपी पटना सिटी-2 गौरव शर्मा ने बताया, 'एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं. पुलिस की एक विशेष टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. डायल 100 की टीम भी जांच में जुटी है. मुन्ना शर्मा के परिवार ने बताया है कि उसने जो चेन पहनी थी, वह अभी भी उसके गले में है. एक संदिग्ध की पहचान कर ली गई है.'