Barsana News: राधाष्टमी पर लाडली सरकार के दर्शन हुए आसान, भ्रषभानु दुलारी के जन्म उत्सव पर है खास इंतजाम
बरसाना में इस बार 11 सितंबर कोे राधाष्टमी मनाई जाती है. राधा रानी के जन्म दिन पर लाखों की संख्या में भक्त आने वाले हैं. इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

Radha Ashtami 2024: देश में इस बार 11 सितंबर के दिन राधाष्टमी मनाई जाएगी. ब्रज की महारानी भ्रषभानु दुलारी राधा रानी का जन्म उत्सव पूरे ब्रज में बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इसके लिए बरसाना में जोर-शोर से तैयाारियां चल रही हैं. इस खास अवसर पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना है, जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं. इस बार लाडली जी के दर्शन के लिए भक्तों के लिए रोपवे सुविधा चालू रहेगी. साथ ही श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसको लेकर भी तैयार की गई है.
मंगला आरती का बढ़ाया गया समय
राधाष्टमी पर भक्तों को राधा रानी के दर्शन में परेशानी न हो, इसके लिए जलाभिषेक, मंगला आरती और दर्शन के समय को बढ़ाया गया है. इस बार ब्रज महारानी के 5 घंटे से अधिक दर्शन होंगे. भीड़ से बचने के लिए एकल रास्ता बनाया गया है, जहां से श्रद्धालु लगातार चलते रहेंगे. वहीं मेला क्षेत्र को 7 जॉन और 18 सेक्टर में बांटा गया है. बरसाना में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए और एंबुलेंस तैनात की गई है. साथ ही 36 डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा बरसाना जाने के लिए 20 रोडवेज बस लगाई गई साथ ही 20 बस मथुरा नगर निगम की ओर से लगाई गई हैं.
मोती से जड़ी होगी राधा रानी की पोशाक
राधाष्टमी के मौके पर ब्रज की महारानी हीरे मोती से जड़े पोशाक धारण करेंगी. वह हार धारण करेंगी और श्रृंगार आरती पर 80 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण पहनाए जाएंगे. जिसमें हीरे के हार, सोने की चूड़ी, सोने के कुंडल, सोने का मुकुट, सोने की माला सहित अन्य आभूषण शामिल हैं.