Begin typing your search...

राहुल ने सिखों पर दिया बयान तो बोले राजनाथ सिंह, 'मोहब्बत की दुकान चलाते-चलाते झूठ की दुकान खोल बैठे'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सुरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान चलाते-चलाते वह झूठ की दुकान चला बैठे

राहुल ने सिखों पर दिया बयान तो बोले राजनाथ सिंह, मोहब्बत की दुकान चलाते-चलाते झूठ की दुकान खोल बैठे
X
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 11 Sept 2024 6:49 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा और यात्रा के दौरान दिए गए उनके बयान के चर्चे इस समय खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं काफी तेज है. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि 'मोहब्बत की दुकान' चलाते-चलाते कांग्रेस नेता ने 'झूठ की दुकान' खोल ली है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी विदेश यात्रा के दौरान भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन बातें कह रहे हैं. यह बेहद ही शर्मनाक और गरिमा को ठेस पहुंचाती है. उन्होंने कहा है कि भारत में सिख समुदाय को गुरुद्वारों में पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं है, उन्हें अपने धर्म के अनुसार व्यवहार करने से रोका जा रहा है. यह पूरी तरह से निराधार और सच्चाई से परे है.

ऐसे बयान उन्हें नहीं देता शोभाः राजनाथ सिंह

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिखों को लेकर विदेश यात्रा के दौरान जो बयान दिया उसे लेकर सुरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विदेश में उनके द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह निराधार और सच्चाई से परे है. उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश भारत की संस्कृति की रक्षा में सिख समुदाय द्वारा निभाई गई महान भूमिका को पहचानता है और उसका सम्मान करता है. विपक्ष के नेता के होने के नाते उन्हें ऐसे बयान शोभा नहीं देता है.इस दौरान राहुल गांधी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने NDA सरकार द्वारा आरक्षण खत्म करने का दाना किया था.



दावे निराधार है

केंद्रीय मंत्री ने रहा कि राहुल गांधी का दावा पूरी तरह निराधार है.उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कल्याण और विकास के लिए आरक्षण व्यवस्था को मजबूत किया है. इसी तरह, भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर उन्होंने अमेरिका की धरती पर जिस तरह के दावे किए हैं, वे भी भ्रामक और तथ्यों से परे हैं. ऐसा लगता है कि राहुलजी ने प्यार की दुकान चलाते-चलाते झूठ की दुकान खोल ली है. राहुलजी को इस तरह के झूठे बयान देने से बचना चाहिए." केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेशों में भारत को "बदनाम" करना ठीक नहीं है.

Politics
अगला लेख