Begin typing your search...

आरक्षण मुद्दे पर प्रशांत किशोर की हुई एंट्री, बोले- 'राहुल खुद नहीं जानते कि वो कब क्या बोलेंगे'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. सत्ता पक्ष समेत विपक्ष के भी कई नेता उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि विदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी,सत्ता पक्ष का ऐसा दावा है

आरक्षण मुद्दे पर प्रशांत किशोर की हुई एंट्री, बोले- राहुल खुद नहीं जानते कि वो कब क्या बोलेंगे
X
प्रशांत कुमार ने साधा राहुल गांधी पर निशानाः फोटो क्रेडिट- ANI
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Published on: 12 Sept 2024 4:23 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. सत्ता पक्ष समेत विपक्ष के भी कई नेता उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि विदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी,सत्ता पक्ष का ऐसा दावा है. हालांकि खुद कांग्रेस नेता ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य आरक्षण को 50 प्रतिशत तक आगे ले जाना है. वहीं अब इस विवाद पर सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यह खुद नहीं जानते कि वह अब क्या बोलेंगे.

चुनाव से पहले आरक्षण की मांग करते थेः प्रशांत किशोर

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले यह खुद कहते थे कि 'जातिगत जनगणना होनी चाहिए और अगर जरूरत हो तो आरक्षण को बढ़ाना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि लेकिन अब वह विदेश जाकर इसे समाप्त करने की आवाज उठा रहे है. प्रशांत किशोर ने इस दौरान सवाल करते हुए कहा कि आखिर अब उन्होंने अपना बयान क्यों बदला है'? ये तो उनके साथी कांग्रेस नेता ही बेहतर बता पाएंगे.


राहुल खुद नहीं जानते कि वह क्या बोल रहे हैं: प्रशांत किशोर

बता दें कि प्रशांत किशोर ने इस दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी यह खुद नहीं जानते कि वब आखिर क्या बोलेंगे. क्योंकी पहले वह आरक्षण की मांग कर रहे थे लेकिन अब अमेरिका में जाकर वह अपने बयान को बदल गए हैं. और अब वो अमेरिका गए हैं और आरक्षण हटाने की बात कर रहे हैं.

बीजेपी ने किया वार

वहीं इस मामले पर सत्ता पक्ष की ओर से राहुल गांधी के इस बयान को लेकर जमकर निशाना साधा जा रहा है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश के विरोध में बातें करना कांग्रेस और कांग्रेस में शामिल लोगों की आदत बन गई है.

Politics
अगला लेख