भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, क्या है मामला?
एक कार्यक्रम में बुकिंग के बावजूद नहीं पहुंचने का मामला अक्षरा सिंह पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. इस मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

भोजपुरी सिनेमा की नामचीन अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. उनके खिलाफ खगड़िया के व्यवहार न्यायालय में दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ने गैरजमानती वारंट जारी किया है. इस आदेश के बाद पुलिस को हर हाल में अक्षरा सिंह को पकड़ कर कोर्ट में पेश करना ही होगा. कोर्ट ने एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के खिलाफ यह आदेश छह साल पुराने मुकदमे की सुनवाई करते हुए दिया है. इस मुकदमे में अक्षरा सिंह को पहले नोटिस और समन जारी हो चुका है. बावजूद इसके वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं. केस डायरी के मुताबिक साल 2018 में खगड़िया के एक टेंट हाउस मालिक शुभम कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मुकदमे में शुभम सिंह ने कोर्ट को बताया था कि शहीद किशोर कुमार मुन्ना के याद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम साल 2018 में जेएनकेटी मैदान में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य कलाकार के तौर पर अक्षरा सिंह को आना था, लेकिन वह नहीं पहुंची. काफी देर तक इंतजार करने के बाद इस कार्यक्रम में आए लोग आक्रोशित हो गए थे और खूब तोड़फोड़ की थी. इसमें उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. शुभम कुमार ने इस मामले में अक्षरा सिंह के अलावा चार अन्य लोगों को भी आरोपी बनाते हुए कोर्ट में परिवार दाखिल किया था. शुभम कुमार के वकील अजिताभ सिन्हा के मुताबिक कोर्ट ने उनके मुकदमे पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को नोटिस और समन देकर हाजिर होने का आदेश दिया.
बार बार नोटिस के बाद भी हाजिर नहीं हुई अक्षरा
उन्होंने बताया कि कोर्ट की नोटिस के बाद बाकी आरोपी तो कोर्ट में हाजिर हो गए और अपना अपना पक्ष भी रख दिया. हालांकि बार बार नोटिस और समन के बाद भी अक्षरा सिंह ने कोर्ट में हाजिरी नहीं दी. ऐसे हालात में कोर्ट ने उन्हें हर हाल में पकड़ कर अगली तारीख पर पेश करने के लिए पुलिस को आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस आदेश के बाद अब अक्षरा सिंह को गिरफ्तारी देनी ही होगी. कोर्ट का यह आदेश पुलिस को मिल चुका है और अब पुलिस की जिम्मेदारी है कि अक्षरा सिंह को कोर्ट में पेश करे.