Begin typing your search...

केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू, लैंडस्लाइड की वजह से बंद हुआ था रास्ता

पिछले दिनों केदार घाटी में जमकर बारिश हुई थी. इस दौरान यहां कई बार लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हुईं.इसके चलते प्रशासन ने यात्रियों को आगे बढ़ने से रोक दिया था.

केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू, लैंडस्लाइड की वजह से बंद हुआ था रास्ता
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 6 Sept 2024 5:23 PM

उत्तराखंड में एक बार फिर से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो गई है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में यात्री अपने पड़ावों से निकल कर यात्रा के लिए आगे बढ़े. पिछले दिनों यहां जमकर हुई बारिश और भूस्खलन की वजह से यात्रा बाधित हो गई थी और यात्रा पर निकले सभी यात्रियों को विभिन्न पड़ावों में ठहरा दिया गया था. अब बारिश थमने और मौसम कुछ ठीक होने के बाद दोबारा से यात्रा शुरू की गई है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंचे और दर्शन पूजन किया. यहां से वापसी में इन श्रद्धालुओं ने अन्य यात्रियों के साथ अपना अनुभव सांझा किया है. वहीं कई लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया में भी लिखा है.

गुवाहाटी से बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने बताया कि बारिश और भूस्खलन से तबाह हुए पैदल रास्ता को अब दुरुस्त कर लिया गया है. इसी रास्ते से लोग बाबा के दरबार में जा रहे हैं. इस पैदल रास्ते पर पानी, बिजली, खाना, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं भी बहाल करा दी गई हैं. वहीं चूंकि इस समय भीड़ कम है, इसलिए बाबा के दर्शन भी बहुत आराम से हो रहे हैं. इसी प्रकार गुजरात से आए एक अन्य श्रद्धालु ने यात्रा मार्ग को दुरुस्त करने और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने पर राज्य सरकार का अभार प्रकट किया है.

मौसम सामान्य होने पर शुरू हुई यात्रा

बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश हुई थी. इस दौरान केदार घाटी में कई बार लैंडस्लाइड हुई और कई सड़कों पर बड़े बड़े बोल्डर जमा हो जाने की वजह से यह रास्ते बंद हो गए थे. इसमें बाबा केदार नाथ के मंदिर को जाने वाला पैदल रास्ता भी शामिल था. हालात को देखते हुए उततराखंड सरकार ने यात्रियों को आगे बढ़ने के बजाय विभिन्न पड़ावों पर ठहरकर हालात सामान्य होने का इंतजार करने को कहा था. इस प्रकार अस्थाई रूप से केदार नाथ यात्रा रोक दी गई थी. लेकिन अब एक बार फिर से मौसम सामान्य होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने सभी रास्तों की मरम्मत कराई और इन सभी रास्तों जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने के बाद दोबारा से यात्रा शुरू करा दी है.

अगला लेख