Begin typing your search...

बच्चे के हाथ से खो गए 200 रुपये, टीचर ने दी ऐसी सजा कि रुह कांप जाए

शिक्षक दिवस के दिन प्रिंसिपल ने बच्चे के हाथ में 200 रुपये देकर कुछ सामान लाने के लिए बाहर दुकान पर भेजा था. गलती से यह पैसा बच्चे के हाथ से कहीं गिर गया.

बच्चे के हाथ से खो गए 200 रुपये, टीचर ने दी ऐसी सजा कि रुह कांप जाए
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 8 Sept 2024 5:47 PM

बिहार के कटिहार में महज 200 रुपये के लिए एक दस साल के बच्चे की हत्या हुई है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि बच्चे के स्कूल में प्रिंसिपल ने अंजाम दिया है. आरोपी ने बच्चे को 200 रुपये देकर स्कूल के बाहर दुकान से कुछ सामान लाने को भेजा था. इसी दौरान बच्चे से यह रुपया कहीं गिर गया. इसी बात पर आरोपी ने उसे पीट पीटकर मार डाला है. यही नहीं, बच्चे की मौत के बाद आरोपी ने एक सीनियर छात्र को बुलाया और फिर उसकी मदद से बच्चे के शव को क्लासरूम में ही पंखे के कु्ंदे से लटकाकर आत्महत्या करार देने की कोशिश की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल और एक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस को दिए शिकायत में बच्चे के परिजनों ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन आरोपी प्रिंसिपल ने उनके बच्चे को 200 रुपये देकर सामान लाने को कहा था. बच्चा स्कूल से रुपया लेकर निकला, लेकिन बाहर खेलने लगा. इसी दौरान यह रुपया कहीं गिर गया. इस बात के लिए आरोपी ने उसके बच्चे की बुरी तरह से पिटाई की. यही नहीं, आरोपी ने उन्हें फोन कर बच्चे की शिकायत भी की. परिजनों के मुताबिक शाम को बच्चा घर लौटा तो उसकी हालत बहुत खराब थी. ऐसे में वह अगले दिन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल को 200 रुपये देकर मामला रफा दफा करने की कोशिश की. वह अभी स्कूल से घर लौटे ही थे कि सूचना आई कि उनके बच्चे ने सुसाइड कर लिया है.

आत्महत्या करार देने की कोशिश

इस सूचना पर वह फिर स्कूल पहुंचे. पता चला कि आरोपी प्रिंसिपल ने पेशाबघर गंदा करने के आरोप में एक बार फिर बच्चे की बुरी तरह पिटाई की है. वहीं इस मारपीट के दौरान जब बच्चे की मौत हो गई तो आरोपी ने एक छात्र की मदद से बच्चे के गले में रस्सी बांध कर टांग दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना वारदात कबूल लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

crime
अगला लेख