Begin typing your search...

J&K Election 2024: पॉकेट में है एक हजार, चुनावी अखाड़े में होंगे दो-चार, जानिए कौन है BJP का साहसी उम्मीदवार?

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना की संपत्ति पिछले 10 सालों में कम हो गई है, उनके पास सिर्फ 1000 रुपये है. यह जानकारी हलफनामे में शामिल आई है.

J&K Election 2024: पॉकेट में है एक हजार, चुनावी अखाड़े में होंगे दो-चार, जानिए कौन है BJP का साहसी उम्मीदवार?
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 6 Sept 2024 5:32 PM

J&K Election 2024: जम्मू-कश्मीर में चुनावी घमासान मचा हुआ है. यहां पर पूरे 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए पार्टियां एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रही हैं. जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रविंद्र रैना ने चुनाव के लिए हलफनामा दायर कर दिया है.

10 साल में घटी संपत्ति

रविंद्र रैना ने हलफनामे में बताया कि उनके पास सिर्फ 1000 रुपये हैं. उन्होंने कहा, मेरे पास केवल एक हजार रुपये कैश हैं. इसके अलावा और कुछ मेरे पास नहीं है. साल 2014 में जब उन्होंने हलफनामा दायर किया था, तब उन्होंने अपने पास 21 हजार रुपये होने की जानकारी दी थी. उस समय उनके पास 20 हजार रुपये कैश और 1 हजार रुपये की सेविंग्स थी. इस बार की जानकारी में यह पता चला कि रैना के पास जम्मू में 13ए गांधी नगर में एक सरकारी आवास है, जो उन्हें विधायक बनने पर मिला था. आपको बता दें कि साल 2014 में रैना ने नौशेरा से चुनाव जीता था. साल 2017 से वह जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष हैं.

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से होंगे चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 25 सितंबर को 26 सीटों के लिए होगा और 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर मतदान होंगे. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे.

अमित शाह ने जारी किया घोषणापत्र

जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. यह पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया है. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है, ये कभी लौटकर नहीं आ सकता, क्योंकि यही वो विचारधारा थी जो युवाओं के हाथ में पत्थर थमाती थी. उन्होंने कहा पिछले 10 सालों का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. गृह मंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, और हमेशा रहेगा.

अगला लेख