Begin typing your search...

जम्मू-कश्मीर में बोले खड़गे, चुनाव जीते तो पर्यटन, विनिर्माण और इंटर्नशिप क्षेत्र पर होगा हमारा फोकस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि हम चुनाव जीते तो हमारा पर्यटन, विनिर्माण और इंटर्नशिप पर रहेगा.

जम्मू-कश्मीर में बोले खड़गे, चुनाव जीते तो पर्यटन, विनिर्माण और इंटर्नशिप क्षेत्र पर होगा हमारा फोकस
X
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Published on: 11 Sept 2024 6:09 PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को जम्मू और कश्मीर चुनाव के मद्येनजर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस सभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. समर्थकों में जोश और उत्साह भरने के साथ-साथ उन्होंने एक दूसरे पर आरोप न लगाने की भी अपील की है. खरगे ने जनसभा में बीजेपी पर बड़ा वार किया और कहा कि "वे (भाजपा) कहते थे 400 पार, 400 पार, आपकी 400 सीटें कहां हैं? वे इस बार 240 पर रुक गए. अगर हमारे पास 20 सीटें और होतीं, तो ये सभी लोग जेल में होते, और वे वहां होने के लायक हैं. इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि वे गुस्सा न करें, बल्कि लड़ें. आपका कप्तान मजबूत है, बेखौफ है, यहां हर कोई बेखौफ है.

हमें एक साथ लड़ने की जरुरत है

उन्होंने कहा कि यदि आपको जम्मू-कश्मीर में कोई समस्या होती है तो उसे हल करने के लिए नेता हैं. हमें जीतने की जरूरत है, हमें एक साथ लड़ने की जरूरत है, लेकिन लड़ते समय हमें एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाना चाहिए." उन्होंने आगे भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने क्षेत्र में कोई विनिर्माण या कारखाने की नौकरियां नहीं लाई हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो पर्यटन, विनिर्माण और इंटर्नशिप क्षेत्र हमारे फोकस में होंगेजनसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू-कश्मीर चुनाव जीते तो पर्यटन, विनिर्माण और इंटर्नशिप क्षेत्र हमारे फोकस में होंगे." उन्होंने यह भी वादा किया कि पार्टी उन स्कूलों को फिर से शुरू करेगी जो पहले बंद हो गए थे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "सभी 4,400 सरकारी स्कूल जो बंद हो गए थे, हम उन्हें फिर से शुरू करेंगे और बच्चों को शिक्षित करेंगे. अगर हम शिक्षा प्रदान करेंगे, तभी युवा आगे बढ़ेंगे." जनसभा के बाद खड़गे ने फिर से क्षेत्र में 1 लाख नौकरियों की रिक्तियों की ओर इशारा किया और लोगों से भाजपा पर भरोसा न करने और इसके बजाय कांग्रेस-एनसी गठबंधन को वोट देकर मजबूत करने की अपील की. ​​उन्होंने बैठक के बाद एएनआई से कहा, "यह सब एक जुमला है, उन्होंने पहले भी ऐसा कहा था, लेकिन क्या उन्होंने नौकरियां दीं? उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, 10 साल हो गए, जो लोग यहां के लोगों को 1 लाख नौकरियां भी नहीं दे पाए, वे लोग 5 लाख नौकरियां यूं ही दे देंगे? ऐसे झूठ बोलने वालों पर भरोसा न करें। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील करता हूं कि जो सच्चे हैं, काम करवाते हैं और आजादी के बाद से अब तक उनके साथ हैं, वे कांग्रेस पार्टी और एनसी हैं, इन पार्टियों को अपना वोट दें." जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होना है: 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर। मतगणना 8 अक्टूबर को होनी है.

Politics
अगला लेख