Begin typing your search...

शराब की लत में सबकुछ गंवाया, फिर पत्नी को दांव पर लगाया, हैवानियत की कहानी सुन कांप जाएगी रूह

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शख्स ने जुए में संपत्ति हारने के बाद अपनी ही पत्नी कोे दांव पर लगा दिया. फिर पति के दोस्तों ने महिला के साथ यौण शोषण किया.

शराब की लत में सबकुछ गंवाया, फिर पत्नी को दांव पर लगाया, हैवानियत की कहानी सुन कांप जाएगी रूह
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 Oct 2025 1:03 AM IST

Rampur News: देश में शादी के बाद ससुराल में महिलाओं के साथ मारपीट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कभी दहेज, कभी शक तो कभी शराब के नशे में महिलाओं के साथ हैवानियतों की खबरें देखने-सुनने को मिल जाती है. इस बीच उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. रामपुर में एक पति ने अपनी ही पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया. इसके अलावा उसके पति ने अपने दोस्तों को उसका यौन शोषण करने दिया.

जुए में शख्स ने गवाया सब कुछ

रामपुर से एक महिला को उसके पति ने जुए में अपना सब कुछ हार जाने के बाद उसे दांव पर लगा दिया. महिला ने अपने साथ हुई इस हैवानियत का खुलासा किया है. महिला ने बताया, उसका पति अपनी पूरी संपत्ति और गहने जुए में हार गया. फिर शाहबाद इलाके में अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे भी दांव पर लगा दिया. महिला के साथ अपराध यही तक नहीं रुका. जानकारी के अनुसार उसके पति ने अपने दोस्तों को उसका यौन शोषण करने दिया. जब वह अपनी मां के पास बचने के लिए चली गई तो वहां भी उसका पति दोस्तों के साथ पहुंच गया. फिर महिला और मायके वालों के साथ मारपीट की.

दहेज को लेकर पहले भी की मारपीट

जानकारी के अनुसार महिला की शादी साल 2013 में हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति शराब के नशे में उसे मारता था. वह दहेज की मांग को लेकर उसे पहले भी शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित कर चुका है. हालात तब खराब हुए जब वो जुए में काफी संपत्ति हार गया था. यह घटना 4 सितंबर की बताई जा रही है. पति अपने दोस्तों के साथ जबरन पत्नी की मां के घर में घुस गया. पड़ोसियों के हस्तक्षेप करने पर हमला रुका और अपराधी मौके से भाग गए.

अगला लेख