Begin typing your search...

बेटियां किसी से कम हैं क्या? मनचलों को ऐसा कूटा कि वायरल हो गया वीडियो

लड़की ने पहले मनचले को चेतावनी दी, समझाया, फिर भी जब वह नहीं माना तो उसने ऐसा इलाज कर दिया कि वह अब जीवन में कभी भूल नहीं पाएगा.

बेटियां किसी से कम हैं क्या? मनचलों को ऐसा कूटा कि वायरल हो गया वीडियो
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Published on: 5 Sept 2024 6:29 PM

आप भले ही बेटियों को नाजुक समझें, लेकिन उत्तराखंड में हल्द्वानी की एक बेटी ने ऐसा किया है कि अब लोग कहने लगे हैं कि बेटियां किसी कम नहीं. जी हां, हल्द्वानी में एक लड़की ने उसे छेड़ने की कोशिश कर रहे एक मनचले की ऐसी धुलाई कि वह पश्त हो गया. यदि उसे याद रहेगा तो दोबारा किसी लड़की को छेड़ने की हिम्मत नहीं करेगा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे यह लड़की मनचले का कॉलर पकड़ती है और फिर ताबड़तोड़ घूंसे बरसाना शुरू कर देती है.

जब यह लड़की मनचले को कूट रही थी, वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए. इन्हीं लोगों में से किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया में डाल दिया. इस वीडियो को देखने के बाद अब हर कोई यह कहने को मजबूर है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं, बस उन्हें सही प्रशिक्षण मिल जाए. जब लड़की ने आरोपी लड़के को छोड़ दिया तो वहां मौजूद लोगों ने उसके पकड़ा और पुलिस बुलाकर सौंप दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह लड़की जूडो की खिलाड़ी है. वह अपनी एक सहेली के साथ ठंडी सड़क पर जा रही थी. इसी दौरान कुछ मनचले उसका पीछा करने लगे.

वायरल हो रहा वीडियो

इतने में एक मनचला युवक इस लड़की के पास आकर कमेंट पास करने लगा. ऐसे में लड़की ने उसे पहले चेतावनी दी, लेकिन जब आरोपी नहीं माना तो लड़की ने उसका कॉलर पकड़ लिया और फिर शुरू हो गई. इस लड़की की रफ्तार देखकर आरोपी लड़के के साथ चल रहे अन्य लड़के फरार हो गए. सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस लड़की की तस्वीरों और वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग इस लड़की की हिम्मत और बहादुरी को सलाम कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने तो लिखा है कि लड़कियां चाहें तो अपने आप महिला अपराध कम हो जाएं. इसके लिए जरूरी है कि उन्हें आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाए. उन्हें अच्छे और बुरे की पहचान कराई जाए.

crime
अगला लेख