चुपके से गया था प्रेमिका से मिलने, रंगेहाथ पकड़ाया तो...
चार साल से युवक और युवती आपस में प्यार करते थे, शादी भी करना चाहते थे, लेकिन इनके घर वाले इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे.

बिहार के गया से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो मंदिर में एक युवक और युवती की शादी का है. दरअसल यह युवक और युवती बीते चार साल से एक दूसरे को प्यार करते थे, दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के ही मां बाप को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इनके घर वालों ने दोनों के मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. बावजूद इसके, मौका देखकर दोनों छुपछुप कर मिलते थे. शनिवार को भी युवक चुपके से अपने प्रेमिका के पास पहुंच गया. संयोग से गांव वालों ने देखा तो इन्हें पकड़ लिया और गांव के मंदिर में दोनों की शादी करा दी. मामला गया जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के दरिऔरा गांव का है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार को युवक लड़की से मिलने गया और प्रस्ताव रखा कि भाग कर शादी करते हैं. लड़की भी इसके लिए तैयार हो गई. संयोग से गांव के किसी व्यक्ति ने इन्हें अकेले में मिलते देख लिया. यही नहीं, उसने इनके घर से भाग कर शादी करने की बात भी सुन ली. फिर क्या था, उसने शोर मचा दिया और इन दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने पहले तो युवक की पिटाई की और उसके परिजनों को बुलाकर पंचायत कराई गई. चूंकि मामला इज्जत का था, इसलिए आनन फानन में तय किया गया कि दोनों की शादी करा दी जाए. तुरंत पंडित जी बुलाए गए और गांव के मंदिर में ही दोनों के फेरे डलवा दिए गए.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी शादियां
इस शादी के बाद लड़के के घर वाले इज्जत सम्मान के साथ लड़की को बहु बनाकर अपने साथ ले गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने कोर्ट से स्टांप पेपर मंगा कर इस शादी का पूरा विवरण लिखते हुए हस्ताक्षर भी किया. बता दें कि बिहार में इस तरह की शादी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले पटना और नवादा में भी पिछले महीने इसी तरह से प्रेमी जोड़ों की शादी कराई गई थी. इन दोनों मामले में प्रेमी और प्रेमिका एक साथ पकड़े गए थे. उस समय भी पंचायत के बाद प्रेमी जोड़ों की मंदिर में शादी कराई गई थी.