Begin typing your search...

उत्तराखंड: बाबा केदारनाथ जाने वाले रास्ते में हुआ भूस्खलन, हादसे में 5 लोगों की मौत; मध्यप्रदेश के हैं तीन लोग

उत्तराखंड के सोनप्रयाग में केदारनाथ धाम मार्ग पर भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

उत्तराखंड: बाबा केदारनाथ जाने वाले रास्ते में हुआ भूस्खलन, हादसे में 5 लोगों की मौत; मध्यप्रदेश के हैं तीन लोग
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Updated on: 10 Sept 2024 2:08 PM IST

Landslide in Uttarakhand

उत्तराखंड के सोनप्रयाग में केदारनाथ धाम मार्ग पर भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे कुछ यात्री मलबे में दब गए हैं।

सूचना पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व डीडीआरएफ की ओर से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के दौरान यहां से 3 लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया और एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला, जिसे डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

लगातार चले रेस्क्यू अभियान के दौरान कुछ देर बाद रेस्क्यू टीमों को एक और महिला अचेत अवस्था में मिली, जिनको डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस प्रकार इस हादसे में मृतकों की संख्या पांच हो गई है। बाधित चल रहा मार्ग पैदल आवागमन हेतु सुचारु हो गया है। सुरक्षा बलों की देखरेख में यात्रियों को सुरक्षित तरीके से सोनप्रयाग की ओर भिजवाया जा रहा है।

मरने वालों की हुई पहचान

मरने वालों में 3 मध्य प्रदेश, एक गुजरात का और एक तीर्थयात्री नेपाल का है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान धार मध्यप्रदेश के गोपाल (50), दुर्गाबाई खापर (50), समनबाई (50), गुजरात के सूरत निवासी भारत भाई निरालाल (52) और नेपाल के धनवा निवासी तितली देवी मंडल (70) के तौर पर हुई है।

देशभर में IMD का अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 सितंबर को राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

India
अगला लेख