Begin typing your search...

हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कर दिया खेला, चौथी लिस्ट में इन पांच दिग्गजों पर लगाया दांव

कांग्रेस ने गुरुवार को हरियाणा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कर दिया खेला, चौथी लिस्ट में इन पांच दिग्गजों पर लगाया दांव
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 12 Sept 2024 12:23 PM

Haryana Congress Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों में जुटी है. पार्टी ने गुरुवार (12 सितंबर) को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट का ऐलान किया है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने पांच प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इससे पहले बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की.

कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 विधानसभा सीटों में से 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी बाकी की चार सीटों के लिए जल्दी अन्य लिस्ट जारी करेगी. इस सूची में कांग्रेस ने अंबाला कैंट से परिमल परी, नरवाना (एससी) से सतबीर डबलैन, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू, रानिया से सर्व मित्र कंबोज और तिगांव से रोहित नागर को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने अनिल विज सामने परिमल परी को दिया टिकट

कांग्रेस पार्टी ने अंबाला कैंट से हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के सामने परिमल परि को टिकट दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने 2019 में इसी सीट से वेणु सिंगला को टिकट दिया था. लेकिन वो अनिल विज से 20,165 वोटों से हार गई थीं. अब देखना दिलचस्प होगा कि परिमल परि बीजेपी प्रत्याशी को कितने वोटों से टक्कर देती हैं.

BJP ने जारी की 3 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट का ऐलान किया. इस लिस्ट में पार्टी ने 3 नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने सिरसा सीट से रोहताश जांगडडा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव औऱ फरीदाबाद एनआईटी सीट से सतीश फागना को टिकट दिया है. भाजपा ने इससे पहले प्रदेश की 90 सीटों के लिए 87 उम्मीदवारों का ऐलान किया था.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्तूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव के लिए बुधवार को 90 विधानसभा सीटों में 360 नामांकन दाखिल हुए हैं और नामांकन की संख्या 637 पहुंच गई है. आज का दिन नामांकन करने का आखिरी दिन है.

अगला लेख