Begin typing your search...

सुहागरात पर सामने आया दुल्हन का ये डार्क सीक्रेट..., मचा बवाल

बिजनेसमैन चूंकि जैन परिवार में ही रिश्ता करना चाहते थे और उनके बेटे की उम्र भी निकलती जा रही थी. ऐसे में जालसाजों ने उनकी इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए ना केवल 17 लाख रुपये ऐंठ लिए, बल्कि शादी भी दूसरे धर्म और समाज की लड़की से करा दी.

सुहागरात पर सामने आया दुल्हन का ये डार्क सीक्रेट..., मचा बवाल
X
( Image Source:  Meta AI )
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Dec 2025 11:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रहने वाले एक बिजनेसमैन के बेटे की शादी उसके लिए गले की फांस बन गई है. जैसे ही बिजनेसमैन का बेटा सुहागरात में अपनी दुल्हन के पास पहुंचा, ऐसा खुलासा हुआ मानों पांवों तले धरती सरक गई हो. उसने तुंरत मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद दुल्हन समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, रुपये ऐंठने व अन्य संबंधित आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. मामला दुर्ग शहर के शनिचरी बाजार का है.

पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले एक बिजनेसमैन जैन परिवार से हैं और वह अपने बेटे की शादी किसी जैन लड़की से ही करना चाहते थे. चूंकि उनकी चार बेटियां थीं और उनकी ही शादी करने में काफी समय निकल गया. इधर, उनके जवान बेटे की शादी की उम्र भी निकलती जा रही थी. ऐसे में उन्होंने सूरत में रहने वाले अपने परिचित से संपर्क किया. वहीं उनके परिचित ने इंदौर में रिश्ता कराने वाली एजेंट सरला से उनकी बात कराई. सरला ने शादी कराने की हामी तो भर दी, लेकिन इसके लिए उसने 1.5 लाख रुपये कमीशन मांग लिए. खैर, बिजनेसमैन ने यह रकम उसे दे दी.

सुहागरात के दिन ही हो गया था शक

इसके बाद सरला ने उन्हें इंदौर में रहने वाली युवती पूर्वा भारती जैन का बायोडाटा भेजा. फिर 9 अप्रैल को लड़की के पिता के रूप में शांतिलाल गांधी और बड़े भाई महावीर बिजनेसमैन से मिले और खुद को जैन परिवार से बताया. इस दौरान शादी की बात हुई. इसमें तय हुआ कि सारा खर्च लड़के वालों को ही करना होगा. इसी दौरान दूल्हे को शक हुआ तो उसने सुहागरात की सेज पर अपनी दुल्हन से आधार कार्ड मांग लिया. उस समय तो लड़की ने टाल मटोल करने की कोशिश की, लेकिन किसी माध्यम से अब लड़के को अपनी दुल्हन का आधार कार्ड मिल गया है. इसमें उसका नाम पता तो गलत है ही, उसकी जाति धर्म भी अलग ही निकली. इसके बाद लड़की समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Chhattisgarh
अगला लेख