Assam Scam: 22 साल की उम्र और 2200 करोड़ का स्कैम, कौन है ऑनलाइन फ्रॉड का छोटा बम और बड़ा धमाका?
असम में मात्र 22 साल की उम्र के लड़के बिशाल फुकन ने लगभग 2,200 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड किया है.

Assam Scam : दुनिया भर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों की ठगी कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला भारत के राज्य असम से सामने आया है. यहां पर मात्र 22 साल की उम्र के लड़के ने लगभग 2,200 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड किया है. देश भर में धोखाधड़ी का ये मामला तूल पकड़ रहा है. करोड़ों की इस ठगी के पीछे असम के डिब्रूगढ़ रहने वाला युवक बिशाल फुकन है. यह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और हाई फाई खर्चा के लिए सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है.
बिशाल ने मात्र 60 दिनों में 30 प्रतिशत मुनाफे का वादा करके असम और अरुणाचल प्रदेश के निवेशकों को अपने स्टॉक फर्म में निवेश करने के लिए आकर्षित किया. लोगों से पैसा ठगने के बाद उसने खुद की चार बड़ी कंपनियां खड़ी कर ली. डिब्रूगन पुलिस ने 2 सितंबर की रात फुकन के आवास पर छापा मारकर उसके मैनेजर बिप्लित सहित उसे गिरफ्तार किया था. दोनों के तहत गैर-जमानती मामले के आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में असम पुलिस ने शनिवार को 2200 करोड़ की ठगी के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम अविनाश परधिया है.
कौन है स्कैमर बिशाल फुकन?
बिशाल फुकन 2200 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का आरोपी है. वह ऑनलाइन ट्रेडर है. कथित तौर पर बिशाल ने असमिया फिल्म इंडस्ट्री में काफी पैसा निवेश किया हुआ है. साथ ही वह कई लाखों-करोड़ों की प्रोपर्टीज का मालिक भी है. वह काफी लग्जरी लाइफ जीता है, जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है.
खुद की खड़ी की 4 कंपनी
बिशाल फुकन ने ऑनलाइन फ्रॉड करके अपनी चार कंपनियां खड़ी कर ली है, जिसमें फार्मास्युटिकल, प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन शामिल थे. उसने दुबई में शॉपिंग की, उसके पास कई महंगी कारें हैं जैसे दावे किए जा रहे हैं. यह खुलासा तब हुआ जब गुवाहाटी में एक बड़े स्टॉक फ्रॉड का पर्दाकाश हुआ. डीबी स्ट्रॉक ब्रोकिंग कंपनी मालिक दीपंकर के फरार होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया.
अभिनेत्री सुमी बोरा की तलाश कर रही पुलिस
असम पुलिस ऑनलाइन साबर फ्रॉड में कोरियोग्राफर और अभिनेत्री सुमी बोरा की तलाश कर रही है. जो कथित तौर पर फुकन के नेटवर्क से भी जुड़ी हुई है. जानकारी के अनुसार बिशाल सुमी को अपनी मुंह बोली बहन बोलता है. आरोप है कि फुकन ने राजस्थान के उदयपुर में सुमी बोरा की शादी पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस का पति भी पुलिस की जांच के घेरे में है और वो भी फरार है.