Begin typing your search...

CM योगी के साथ मीटिंग, Aparna Yadav ने संभाला उपाध्यक्ष का पद, इन कारणों से लिया यूटर्न

अपर्णा यादव ने बुधवार को यूपी महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि वो इस नई जिम्मेदारी से बहुत खुश हैं.

CM योगी के साथ मीटिंग, Aparna Yadav ने संभाला उपाध्यक्ष का पद, इन कारणों से लिया यूटर्न
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 11 Sept 2024 3:00 PM IST

Aparna Yadav News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नाराजगी की खबरों के बीच अपर्णा यादव ने बुधवार (11 सितंबर) को यूपी महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है. बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह इस पद से खुश नहीं हैं. आज इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रहीं. उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. मंगलवार को अपर्णा के करीबी सूत्रों ने बताया था कि वह बुधवार को सुबह औपचारिक रूप से आयोग उपाध्यक्ष का पद संभाल लेगीं.

क्या बोलीं अपर्णा यादव

अपर्णा यादव ने पद ग्रहण करने के बाद बीजेपी से नाराजगी पर कहा 'मैं नाराज नहीं हूं. उन्होंने कहा कि 'वह नई जिम्मेदारी से खुश हैं और अब तक महिलाओं के मुद्दे पर जमीन पर काम करती रही हूं और अब फुल टाइम काम करूंगी.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं सीएम योगी के साथ-साथ पीएम मोदी और उनकी नीतियों व महिलाओं के लिए किए गए काम की सराहना करती हूं.'

सीएम योगी से मुलाकात के बाद दूर हुई नाराजगी

बीजेपी ने अपर्णा यादव को ने सप्ताह पहले राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद ऑफर किया था. लेकिन इतने दिनों तक कार्यभार न संभालने पर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह पार्टी से नाराज हैं. कुछ लोगों का कहना था कि अपर्णा वापस समाजवादी पार्टी में चली जाएंगी. इन सभी अफवाहों के बीच 9 सितंबर को अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी,जिससे अफवाहों पर विराम लगा. सीएम योगी ने दोनों की मुलाकात से संबंधित ट्वीट भी किया था. सूत्रों के अनुसार अपर्णा यादव ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की थी. फिर सीएम योगी से मुलाकात की.

अगला लेख