Begin typing your search...

Aparna Yadav हैं BJP से नाराज! UP महिला आयोग का पद नहीं संभाला तो अध्यक्ष ने कर दिया खुलासा

अपर्णा यादव को बीजेपी ने यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पद को नहीं संभाला है. सूत्रों का कहना है कि वह इस पद से खुश नहीं हैं.

Aparna Yadav हैं BJP से नाराज! UP महिला आयोग का पद नहीं संभाला तो अध्यक्ष ने कर दिया खुलासा
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 7 Sept 2024 11:21 AM

UP News: भारतीय जनता पार्टी की सदस्य अपर्णा यादव इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में बीजेपी ने उन्हें यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पद को नहीं संभाला है. सूत्रों का कहना है कि वह इस पद से खुश नहीं हैं. क्योंकि यह कद के अनुरूप नहीं है. अपर्णा की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी ये नाराजगी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बताई है. अब इस मामले पर महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता ने प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोलीं बबीता चौहान

यूपी महिला आयोग की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बबीता चौहान ने अपर्णा यादव के उपाध्यक्ष का पद न संभालने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज ने बातचीत के दौरान कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है. आज कोई सामूहिक पदभार ग्रहण कार्यक्रम नहीं था. सबको अपने हिसाब से आना था. उन्होंने आगे कहा कि सब अपने-अपने हिसाब से अपने इष्ट को मानते हैं और मुहूर्त मानतें हैं. उसी के हिसाब से पदभार ग्रहण करेंगे. बबीता चौहान ने कहा मैंने पदभार संभाल लिया है, बाकी भी अपने हिसाब से संभाल लेंगे. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि अपर्णा यादव की कहीं कोई नाराजगी की बात है.

अपर्णा यादव ने साल 2022 में ज्वाइन की थी बीजेपी

अपर्णा यादव साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. लेकिन बीजेपी ने उनको चुनाव नहीं लड़वाया था. साल 2022 में विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला. इसके बाद कई ऐसे अवसर आए जब लगा पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वह सीएम योगी से भी बार-बार मिलती रहीं और हर बार खाली हाथ ही रहीं. आपको बता दें कि अपर्णा यादव यूपी के पूर्व मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.

अगला लेख