'अंग्रेजी नहीं आती समझ', कोर्ट में जज के सामने बोले AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अमानतुल्लाह ने जज के सामने कहा कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती, सिर्फ हिंदी समझ आती है. हमें आरोपी का सामना करने के लिए गवाहों के बयानों का अनुवाद करने की जरूरत है.

Amanatullah Khan News: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. अमानतुल्लाह दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती और इसकी संपत्ति को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की हिरासत में हैं. शुक्रवार 6 सितंबर को आप नेता की तीन दिन और ईडी हिरासत बढ़ी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अमानतुल्लाह ने जज के सामने कहा कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती, सिर्फ हिंदी समझ आती है. हमें आरोपी का सामना करने के लिए गवाहों के बयानों का अनुवाद करने की जरूरत है.
AAP ने किया प्रोटेस्ट
अमानतुल्लाह खान की पत्नी मरियम ने उनके पति को फर्जी केस में गिरफ्तार करने को लेकर आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्लाह खान और अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में दीन दयाल उपाध्यक्ष मार्ग पर बीजेपी ऑफिस के निकट प्रदर्शन किया. इस दौरान दिलीप पांडे और कुलदीप कुमार समेत आप विधायकों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. अमानतुल्लाह को चार दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने उन्हें अदालत में पेश किया और हिरासत को 10 दिन और बढ़ाने की मांग की थी.
केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ गई है.मंगलवार को कोर्ट में केजरीवाल के वकील के इस फैसले का विरोध किया था. अगले महीने हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में उनका चुनाव प्रचार में शामिल होना संभव नहीं लग रहा है. केजरीवाल पार्टी का मुख्य चेहरा हैं. इसलिए चुनाव पर इसका असर भी देखने को मिल सकता है. वहीं आप के सभी नेता और सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल चुनाव के प्रचार के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.