Haryana Election 2024: 'हम भी नहीं हैं कमजोर', कांग्रेस से गठबंधन पर तनातनी के बीच 'AAP' नेता का बयान
आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बड़ा बयान आया है. उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि हम पूरे तरीके से तैयार हैं

Haryana Election 2024: हरियाणा विधान चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर घमासान मचा हुआ है. दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर बात बिगड़ती नजर आ रही है. इस बीच आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बड़ा बयान आया है. उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि हम पूरे तरीके से तैयार हैं, पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. वर्ड 'GO' मिलते ही हम ऐलान कर देंगे.
हम किसी से कम नहीं-AAP
हरियाणा के लिए आप ने 10 सीटों की मांग की लेकिन कांग्रेस उसे 5 से 7 सीट ही दे रही है. लेकिन आप 10 सीटों पर अड़ी है. कांग्रेस ने कहा अगर आप अपनी शर्त पर रही तो गठबंधन नहीं हो पाएगा. आप ने कहा, हम हर सीट पर हर जगह पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, जो भी हमें कमजोर समझेगा, वो भविष्य में स्वयं पछताएगा. इसके अलावा कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, बातचीत चल रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमारा गठबंधन जमीन पर मजबूत है. उन्होंने कहा हम 1-2 दिन में उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देंगे. लेकिन हमें उम्मीद है कि गठबंधन को लेकर कोई निष्कर्ष निकलेगा.
गठबंधन पर बोले राघव चड्ढा
इससे पहले राघव चड्ढा ने कहा था कि राष्ट्र और हरियाणा के हित के लिए निश्चित रूप से गठबंधन होगा. लेकिन उन्होंने सीट-शेयरिंग पर कुछ बोला और न ही कुछ और खुलासा किया. कांग्रेस और आम के हरियाणा में गठबंधन पर राघव ने कहा अभी बातचीत चल रही है. आपको बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर पर मतदान होंगे. वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.