Highest T20I Score Record: जिम्बाब्वे ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 20 ओवर में बनाए 314 रन
Highest T20I Score Record: जिम्बाब्वे द्वारा बनाए गए इस नए रिकॉर्ड ने क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है. न केवल उन्होंने गाम्बिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है.

Highest T20I Score Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, और इस बार यह कारनामा जिम्बाब्वे ने कर दिखाया है. आमतौर पर क्रिकेट की दुनिया में बड़ी टीमें जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड रिकॉर्ड बनाने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है.
जिम्बाब्वे ने कायम किया नया विश्व रिकॉर्ड
कुछ ही दिन पहले भारतीय टीम 297 रन बनाकर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंची थी, लेकिन जिम्बाब्वे ने 11 दिनों बाद नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया. कप्तान सिकंदर रजा की अगुवाई में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवरों में 344 रन बनाकर इतिहास रच दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे.
केन्या में हुआ धमाकेदार मुकाबला
केन्या की राजधानी नैरोबी में इस समय मेंस टी20 वर्ल्ड कप के अफ्रीका सब-रीजन क्वालिफायर मुकाबले चल रहे हैं. इसी टूर्नामेंट के दौरान 23 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और गाम्बिया का आमना-सामना हुआ. गाम्बिया जैसी अपेक्षाकृत कम अनुभवी टीम के खिलाफ जिम्बाब्वे का पलड़ा पहले से ही भारी था, लेकिन इस मैच में जिम्बाब्वे ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह चौंकाने वाला था.
सिकंदर रजा की कप्तानी में ताबड़तोड़ बैटिंग
मैच की शुरुआत में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और उनके बल्लेबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया. ओपनर ब्रायन बेनेट और टी. मारुमानी ने पहले ही 5.4 ओवर में 98 रन ठोक दिए. मारुमानी ने सिर्फ 19 गेंदों पर 62 रन बनाए, जबकि बेनेट ने 26 गेंदों पर 50 रन जड़े. हालांकि, असली शो तो कप्तान सिकंदर रजा ने चुराया.
रजा, जो जिम्बाब्वे के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर माने जाते हैं, ने गाम्बिया के गेंदबाजों की एक भी गेंद को बख्शा नहीं. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चौके-छक्कों की बारिश कर दी, जिससे गाम्बिया के गेंदबाज पूरी तरह से असहाय नजर आए. रजा के इस अद्भुत शतक ने जिम्बाब्वे को इस नए रिकॉर्ड तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.