Begin typing your search...

इस भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बताया कौन सा टूर्नामेंट होगा आखिरी

Wriddhiman Saha : भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान शाहा ने क्रिकेट की दुनिया से अलविदा होने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सन्यास की घोषणा कर दी है.

इस भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बताया कौन सा टूर्नामेंट होगा आखिरी
X
Wriddhiman Saha
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 4 Nov 2024 10:13 AM IST

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आखिरकार क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. भारतीय टेस्ट टीम के लंबे समय तक सदस्य रहे साहा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कई अहम योगदान दिए हैं. हालाँकि, फॉर्म में गिरावट के कारण उन्हें कुछ साल पहले टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद भी उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना योगदान जारी रखा, लेकिन अब उन्होंने पेशेवर क्रिकेट से भी विदा लेने का फैसला कर लिया है. रिद्धिमान साहा ने घोषणा की है कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा. इसके बाद वे पेशेवर क्रिकेट में नहीं दिखेंगे.

रिद्धिमान साहा ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की. उन्होंने लिखा, "क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, यह रणजी ट्रॉफी सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा. अपने रिटायरमेंट से पहले बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. इस सीजन को यादगार बनाने का प्रयास करेंगे."

साहा का अंतरराष्ट्रीय करियर 2010 में टेस्ट क्रिकेट से शुरू हुआ था. अपने करियर में उन्होंने फरवरी 2010 से दिसंबर 2021 तक कुल 40 टेस्ट मैच खेले और 1353 रन बनाए. इनमें उनके 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. विकेटकीपिंग में साहा ने 92 कैच और 12 स्टंपिंग के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया. वनडे में उनका करियर अपेक्षाकृत छोटा और साधारण रहा, जहाँ उन्होंने 2010 से 2014 तक सिर्फ 9 मैच खेले और इन मैचों की 5 पारियों में केवल 41 रन बना पाए.

अगला लेख